गदर 2 के सेट पर 4 घंटे तक बेहोश पड़ी थी अमीषा पटेल
मुंबई: अमीषा पटेल और सनी देओल की फिल्म गदर 2 साल 2023 में आई थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी और वह उस साल सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई थी। गदर फिल्म के आगे की कहानी पर इस फिल्म को बनाया गया था। गदर फिल्म में भी सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी को काफी पसंद किया गया और गदर 2 को भी काफी पसंद किया गया। लेकिन अमीषा पटेल ने अब गदर 2 के एक सीन से जुड़ी हैरान करने वाली बात बताई है। उन्होंने बताया कि एक सीन को फिल्माते समय उनकी हालत इतनी ज्यादा खराब हो गई थी कि वह चार घंटे तक बेहोश थी और लोगों को यह लग रहा था कि अब उनकी मौत हो जाएगी।
जर्प मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में अमीषा पटेल ने बताया कि वह फिल्म की शूटिंग के वक्त मेंटली और फिजिकली तौर पर बहुत ज्यादा थक गई थी। उन्होंने शूटिंग सेट पर गर्म पानी की व्यवस्था करने की मांग की थी। अमीषा पटेल ने बताया कि हीरो की तरह हीरोइन को जैकेट और वार्मर्स पहनने की आजादी नहीं होती। मैं सीन को फिल्माते समय पतले से सलवार कमीज में थी। ठंड के मारे मेरा बुरा हाल था। शूटिंग के वक्त जैसे ही मेरे ऊपर पानी गिरा। मैं शौक रह गई, क्योंकि पानी बहुत ज्यादा ठंडा था। फिर क्रू ने मुझे संभाल, मुझे वार्म रखने की हर संभव कोशिश की जा रही थी। लोग मुझे उठाकर मेकअप रूम ले गए। लेकिन मैं तीन-चार घंटे तक बेहोश रही। उस समय लोगों को यह लग रहा था कि मैं मर गई हूं। मैं ऐसी स्थिति में पहुंच गई थी कि लोगों को यह लगने लगा था कि यह बचेगी नहीं।
ये भी पढ़ें- चलती ट्रेन में नहीं चढ़ेंगे शाहरुख खान! हॉरर कॉमेडी फिल्म चामुंडा को मारी ठोकर
अमीषा पटेल ने आगे बताया कि जब मैं 4 घंटे बाद उठी तो मुझे कुछ पता नहीं था कि पिछले 4 घंटे में क्या कुछ हुआ है। अमीषा पटेल ने बताया कि उसे समय सनी देओल मेरे लिए रियल लाइफ तारा सिंह बनकर आए थे। मैं जब होश में आई तो वो मेरे सामने थे और मेरी मदद में जुटे हुए थे। आप विश्वास नहीं करेंगे कि वह अपने रूम से ब्लड प्रेशर मशीन तक ले आए थे और मेरा ब्लड प्रेशर चेक किया जा रहा था। मेरा टेंपरेचर चेक किया जा रहा था। मुंबई में हमारा कॉमन डॉक्टर है। सनी देओल ने उन्हें कॉल तक लगा दिया था। ऐसे में यह कहा जा सकता है की रील लाइफ सकीना ने रील लाइफ के तारा सिंह की रियल लाइफ वाला किस्सा सुनाया है।