कन्नप्पा फिल्म को कैसा मिल रहा रिस्पॉन्स? जानें किसे मिली कितनी फीस
साउथ सिनेमा की अक्षय कुमार की पहली फिल्म कन्नप्पा रिलीज हो चुकी है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ प्रभास, मोहनलाल और विष्णु मांचू जैसे बड़े कलाकार नजर आ रहे हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हिंदी फिल्मों के दर्शक भी इस फिल्म को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं, क्योंकि फिल्म में अक्षय कुमार की मौजूदगी ने फिल्म को लेकर दर्शकों का क्रेज बढ़ा दिया है। फिल्म को ठीक-ठाक रिव्यू मिला है और यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी यह उम्मीद की जा रही है। इसी बीच अक्षय कुमार और काजल अग्रवाल की फीस को लेकर चर्चा तेजी से हो रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कन्नप्पा फिल्म 200 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है। फिल्म को लेकर यह दावा किया गया है कि फिल्म में दो बड़े सुपरस्टार ने फीस के तौर पर एक भी पैसा नहीं लिया है। इसमें प्रभास और मोहनलाल का नाम शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि प्रभास ने इस फिल्म के लिए फीस लेने से इनकार कर दिया, तो वहीं मोहनलाल ने भी फिल्म के लिए फीस के तौर पर एक भी पैसा नहीं लिया है।
ये भी पढ़ें- MYSAA: आंखों में गुस्सा चेहरे पर खून, बदले की आग में जलती रश्मिका का नया पोस्टर
कन्नप्पा के लिए अक्षय कुमार ने कितनी ली फीस
अक्षय कुमार को फीस के तौर पर 6 करोड़ दिए जाने की बात सामने आई है। जबकि फिल्म में उनका रोल बहुत बड़ा नहीं बल्कि वह कैमियो में नजर आएंगे, वहीं काजल अग्रवाल को फीस के तौर पर 2 करोड़ रुपए की राशि दी गई है।
फिल्म के रिलीज होने के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म की कहानी भगवान शिव के भक्त कन्नप्पा पर आधारित है। फिल्म में विष्णु मांचू कन्नाप्पा का किरदार निभा रहे हैं। वहीं फिल्म में विष्णु मांचू के अलावा मोहनलाल, अक्षय कुमार, प्रभास, मुकेश ऋषि और काजल अग्रवाल अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं।
फिल्म की कहानी को लेकर फिल्म मेकर्स सस्पेंस बना कर रखने में कामयाब हुए हैं उन्होंने फिल्म के बारे में नेगेटिविटी फैलाने वालों के लिए लीगल नोटिस की चेतावनी भी जारी की थी यही कारण है कि फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर लोग जजमेंटल होने से बचते हुए नजर आए हैं, जो फिल्म के लिए एक अच्छी बात है।