Dhurandhar 2 vs Toxic (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Dhurandhar 2 Clash With Toxic: बॉक्स ऑफिस पर महामुकाबले की तैयारी ज़ोरों पर है, क्योंकि दो बड़े सुपरस्टार्स यश और रणवीर सिंह की फिल्में एक ही दिन रिलीज़ होने वाली हैं। यश की ‘टॉक्सिक’ और रणवीर सिंह की ‘धुरंधर 2’ एक ही दिन, यानी 19 मार्च, 2026 को थिएटर्स में रिलीज़ होगी।
यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टॉक्सिक’ के टीज़र रिलीज़ होते ही, रणवीर सिंह के फैंस सोशल मीडिया पर ‘धुरंधर 2’ के पोस्ट क्रेडिट सीन को टीज़र के नाम से शेयर करने लगे हैं। इंटरनेट पर दोनों के फैंस अपनी-अपनी फिल्मों को बेहतर साबित करने की कोशिश में जुटे हुए हैं और ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर जमकर बवाल काट रहे हैं।
यश के जन्मदिन के मौके पर 8 जनवरी को उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टॉक्सिक’ का टीज़र रिलीज़ किया गया, जिसे अब तक 56 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। बावजूद इसके, रणवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर’ का क्रेज लोगों के सिर से नहीं उतरा है।
टकराव: यश की ‘टॉक्सिक’ और रणवीर सिंह की ‘धुरंधर 2‘ एक ही दिन, यानी 19 मार्च, 2026 को थिएटर्स में रिलीज़ होगी, जिसको लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट बना हुआ है।
‘धुरंधर’ का जलवा: आदित्य धर की डायरेक्टेड फिल्म ‘धुरंधर’ का जलवा अभी भी बरकरार है। इस फिल्म ने 35 दिन में भारत में ₹790.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और दुनियाभर में 1234.00 करोड़ कमाकर यश की KGF 2 को वर्ल्डवाइड कलेक्शन में पछाड़ दिया है।
People saying Dhurandhar 2 will not perform like Dhurandhar 1 needs to be reminded that its not a sequel but a 7 hours movie cut in 2 parts . So no diferrent screenplay, no bad BGM everything will be top notch#Dhurandhar2 #Dhurandhar pic.twitter.com/WaUICp074b — Sea_winter (@Kotajitu1994) January 8, 2026
ये भी पढ़ें- Rashami Desai Love Life: प्यार में धोखे मिलने के बाद रिश्तों को लेकर क्या सोचती हैं रश्मि देसाई?
‘टॉक्सिक’ का टीज़र आते ही, ‘धुरंधर’ के चाहनेवालों ने ‘धुरंधर 2’ का पोस्ट क्रेडिट सीन निकालकर उसे टीज़र कहकर इंटरनेट पर वायरल करना शुरू कर दिया।
वायरल क्लिप: 15 दिसंबर के एक पोस्ट को लोग रीपोस्ट कर रहे हैं, जिसे अब तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। 57 सेकेंड के इस वीडियो में रणवीर सिंह की जमकर तारीफ हो रही है।
फैंस का रिएक्शन: एक यूजर ने तो इस क्लिप को शेयर करते हुए लिखा, “मुझे नहीं लगता कि धुरंधर 2 को किसी टीजर या ट्रेलर की जरूरत है। इतना ही काफी है साउथ वालों के लिए।” इस तरह दोनों स्टार्स के फैंस अपनी फिल्मों को लेकर एक-दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हैं।
RAYA Toxic : A Fairy Tale for Grown-Ups in cinemas worldwide on 19-03-2026#ToxicTheMovie pic.twitter.com/fpSdI8utAv — Yash (@TheNameIsYash) January 8, 2026
रणवीर सिंह की 5 दिसंबर को आई ‘धुरंधर’ ने दुनियाभर में तहलका मचाया है, लेकिन खाड़ी देशों (Middle East) में इसे बैन कर दिया गया है।
एसोसिएशन की अपील: इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) ने सरकार से इसे खाड़ी देशों में रिलीज़ करने की मांग की है।
पीएम मोदी से अपील: उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वह इस मूवी पर मिडिल ईस्ट में लगे बैन को हटा दें। अगर ऐसा होता है, तो ‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का आंकड़ा कहां जाकर रुकेगा, इसका अंदाज़ा किसी को नहीं है।