कंगना रनौत: एक्ट्रेस के तौर पर नहीं लेकिन सांसद के तौर पर मुश्किल भरा होता है पीरियड्स
Kangana Ranaut On Periods: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हमेशा ही अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इस बार उन्होंने मेंस्ट्रुअल हाइजीन को लेकर बात की और बताया कि राजनीतिज्ञ होने के नाते कई बार उन्हें 12-12 घंटे की यात्रा करनी पड़ती है। हर जगह टॉयलेट नहीं होते हैं। पीरियड्स के दौरान ये समस्या मुश्किल भरी हो जाती है, लेकिन एक्ट्रेस के तौर पर उन्हें कभी भी पीरियड्स के दौरान परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है। आइए जानते हैं उन्होंने इस विषय पर क्या कुछ कहा है।
कंगना रनौत पीरियड्स को लेकर बात करते हुए नजर आई हैं। उन्होंने बताया की एक एमपी के तौर पर पीरियड्स के दौरान उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, जबकि जब वह किसी फिल्म की शूटिंग कर रही होती हैं, तब उन्हें उतनी समस्या नहीं होती। Hauterrfly से बात करते हुए उन्होंने इस बात की जानकारी दी।
ये भी पढ़ें- ’19 साल की टीनएज में हुई थी गलती’, मृणाल ठाकुर ने बिपाशा से मांगी माफी
इंटरव्यू के दौरान जब कंगना रनौत से पूछा गया कि जब वह यात्रा पर होती है तो मेंस्ट्रुअल हाइजीन का ख्याल कैसे रखती हैं। इस सवाल के जवाब में कंगना रनौत ने कहा शूटिंग की दुनिया में यह कोई समस्या नहीं है, यह आसान होता है। शूटिंग बहुत ही लग्जरियस जगह है, हीरोइन के लिए वैनिटी वैन होती है, आप चाहे इतनी बार पैड्स बदल सकते हैं, शावर ले सकते हैं, वह आपके लिए मिनरल वाटर गर्म कर देंगे।
कंगना रनौत ने बताया कि असली चुनौती तो पॉलिटिक्स लाइन में है। हमें एक दिन में 12-12 घंटे की यात्रा करनी होती है। कई बार तो टॉयलेट भी नहीं मिलते। दूसरे सांसदों के लिए भी यह एक समस्या है। यह बहुत बड़ी समस्या है। इसके बारे में आप क्या कह सकते हैं? यह एक आपदा है। इसे मैनेज करना मुमकिन नहीं है।
कंगना रनौत के काम की अगर बात करें तो वह इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म की तैयारी में जुटी हुई हैं। वह बीजेपी की तरफ से उत्तराखंड के मंडी लोकसभा सीट से सांसद हैं। एक एक्ट्रेस और एक सांसद के तौर पर वो बखूबी दोहरी भूमिका निभाते हुए नजर आ रही हैं। वह हर मुद्दे पर खुलकर बात करती हैं और उनका हर बयान सुर्खियों में रहता है।