कमल हासन बोले- नहीं मांगूंगा माफी, ठग लाइफ कर्नाटक में नहीं करूंगा रिलीज
कन्नड़ तमिल भाषा को लेकर हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कमल हासन भी इस मामले में जिद पर अड़े हुए हैं। उन्होंने अपनी तरफ से साफ कर दिया है कि वह इस विषय पर माफी नहीं मांगेंगे और कर्नाटक में अपनी फिल्म ठग लाइफ भी रिलीज नहीं होने देंगे। वहीं दूसरी तरफ बेंगलुरु के सिनेमाघरों के मालिक कर्नाटक हाईकोर्ट पहुंच गए हैं और वह हाईकोर्ट द्वारा फिल्म ठग लाइफ पर लगाई गई रोक को हटाने की मांग कर रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
कमल हासन ने फिल्म ठग लाइफ के प्रमोशन के दौरान बयान दिया था कि कन्नड़ भाषा तमिल से ही जन्मी है, इस बयान पर विवाद शुरू हो गया कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स ने कमल हासन से माफी मांगने की अपील की। लेकिन उन्होंने मन कर दिया। कन्नड़ समुदायों के विरोध की वजह से कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स ने कमल हासन की अपकमिंग फिल्म ठग लाइफ पर कर्नाटक में बैन लगा दिया।
ये भी पढ़ें- सुनील शेट्टी ने आरसीबी की जीत को बताया गर्व से भरी एक प्रेम कहानी, विराट और अनुष्का का शेयर किया वीडियो
फिल्म पर बैन लगने के बाद कमल हासन कर्नाटक हाईकोर्ट पहुंचे जहां हाईकोर्ट ने भी उन्हें फटकार लगाई और कहा कि आप बड़े कलाकार हो सकते हैं, लेकिन किसी समुदाय की भावना को आहत करने का अधिकार आपको नहीं है। कर्नाटक हाईकोर्ट की फटकार के बावजूद कमल हासन अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। उन्होंने साफ कर दिया है कि वह इस विषय पर माफी नहीं मांगेंगे और कर्नाटक में फिल्म भी रिलीज नहीं होने देंगे।
ठग लाइफ पर लगे बैन को हटाने की मांग करते हुए बेंगलुरु के थिएटर्स मलिक कर्नाटक हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। उन्होंने हाई कोर्ट से अपील की है कि कर्नाटक में फिल्म पर लगे बैन को हटाया जाए क्योंकि इससे उन्हें वित्तीय नुकसान हो सकता है। इतना ही नहीं वह कमल हासन की याचिका में पक्षकार बनना चाहते हैं और इस मामले को सुलझा कर 5 तारीख को फिल्म रिलीज करवाना चाहते हैं। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा इस मामले में आगे क्या कुछ होता है। फिल्म कर्नाटक में रिलीज होगी या नहीं इसके बारे में अब भी संशय बना हुआ है।