सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कर्नाटक में अब रिलीज होगी कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ
कमल हसन की फिल्म ठग लाइफ का कर्नाटक में रिलीज का रास्ता साफ हो गया है। अब जल्द ही ठग लाइफ फिल्म कर्नाटक में भी रिलीज की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में फिल्म की रिलीज में खलल पैदा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने का आदेश कर्नाटक सरकार को दिया है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि कर्नाटक में जल्द ही ठग लाइफ फिल्म रिलीज की जाएगी।
न्यूज एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक सरकार का आश्वासन दर्ज किया। कर्नाटक सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को आश्वासन दिया है कि फिल्म प्रदर्शित की गई तो सिनेमाघरों को पर्याप्त सुरक्षा कर्नाटक सरकार मुहैया कराएगी। इस पर कोर्ट ने कहा कि ऐसी स्थिति पैदा ही नहीं होनी चाहिए थी, किसी की भावना को ठेस पहुंचे और फिल्म पर रोक लगा दी जाए? कोर्ट ने 17 जून की सुनवाई के दौरान यह साफ कर दिया था कि जब किसी भी फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से रिलीज किए जाने की अनुमति मिल गई है तो उस पर कोई भी रोक नहीं लगाई जा सकती।
ये भी पढ़ें- 185 बार मर चुका है बॉलीवुड का ये कलाकार, नेशनल जियोग्राफी पर भी आप सुन सकते हैं इनकी आवाज
17 जून को सुप्रीम कोर्ट में ठग लाइफ की रिलीज को लेकर हो रही सुनवाई में कोर्ट ने कर्नाटक सरकार को राज्य में फिल्म पर लगे बैन की वजह से कड़ी फटकार लगाई थी, साथ यह भी कहा था कि भीड़ को सड़क पर कब्जा करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।
ठग लाइफ पर क्यों लगी थी रोक
ठग लाइफ की रिलीज से पहले कमल हसन ने एक विवादित बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि कन्नड़ भाषा तमिल से ही जन्मीं है। इसको लेकर विवाद हो गया, इसी विवाद को लेकर उनके फिल्म पर कर्नाटक में रोक लगाई गई थी। दरअसल इस मामले में कमल हासन को माफ़ी मांगने को कहा गया था लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था। तब कर्नाटक फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से फिल्म पर कर्नाटक में बैन लगाया गया था।
इस पर भी कोर्ट ने कहा था कि उन्होंने अगर कोई गलत बयान दिया है तो उन्हें गलत ठहराया जा सकता है, लेकिन उनकी फिल्म पर रोक नहीं लगाई जा सकती क्योंकि उसे सेंसर बोर्ड की तरफ से रिलीज किए जाने की मंजूरी मिल चुकी है।