ठग लाइफ (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: साउथ सुपरस्टार कमल हासन की मोस्ट अवेटेड गैंगस्टर एक्शन फिल्म ‘ठग लाइफ’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फिसलती नजर आ रही है। 5 जून 2025 को रिलीज हुई यह बिग बजट फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही है। रिलीज के पहले हफ्ते में ही फिल्म की हालत इतनी खराब हो गई है कि कई थिएटरों ने इसके शोज हटाने शुरू कर दिए हैं।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 15.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। हालांकि, इसके बाद कलेक्शन में भारी गिरावट देखी गई। दूसरे दिन फिल्म ने केवल 7.15 करोड़ और तीसरे दिन 7.75 करोड़ रुपये जुटाए। चौथे दिन की कमाई घटकर 6.5 करोड़ रह गई, जबकि पांचवें और छठे दिन फिल्म ने क्रमशः 2.3 करोड़ और 1.8 करोड़ रुपये का ही बिजनेस किया।
‘ठग लाइफ’ 7वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सातवें दिन यानी एक हफ्ते पूरे होने तक, शाम 4 बजे तक फिल्म ने महज 50 लाख रुपये की कमाई की थी। इस तरह पहले सात दिनों में ‘ठग लाइफ’ का कुल कलेक्शन लगभग 41.5 करोड़ रुपये पहुंच पाया है। बता दें कि यह फिल्म करीब 200 करोड़ के बजट में तैयार की गई है, लेकिन पहले हफ्ते में अपने लागत का एक चौथाई हिस्सा भी नहीं निकाल सकी।
फिल्म के गिरते कलेक्शन और कम दर्शकों की वजह से सिनेमाघरों ने शोज की संख्या भी कम कर दी है। पहले जहां फिल्म को कुल 4917 शोज के साथ रिलीज किया गया था, अब यह आंकड़ा घटकर मात्र 2089 शोज तक आ गया है। इनमें तमिल में 1290, हिंदी में 218 और तेलुगु में 581 शो बचे हैं।
ये भी पढ़ें- ‘बॉर्डर 2’ से आया बड़ा अपडेट, शूटिंग जल्द होगी पूरी, सनी देओल ने कही ये बात
कन्नड़-तमिल विवाद से फिल्म के कलेक्शन में आई गिरावट
फिल्म की नाकामी की एक वजह इसकी रिलीज से पहले का विवाद भी माना जा रहा है। कन्नड़-तमिल भाषा विवाद के चलते ‘ठग लाइफ’ को कर्नाटक में रिलीज नहीं किया गया। इसके अलावा इसका सीधा मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ से हुआ, जिसने दर्शकों का ज्यादा ध्यान खींचा।
कमल हासन के फैंस को जिस ब्लॉकबस्टर की उम्मीद थी, वह ‘ठग लाइफ’ के रूप में अधूरी रह गई। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म अपने गिरते ग्राफ को संभाल पाती है या नहीं।