ठग लाइफ (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: साउथ सुपरस्टार कमल हासन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ठग लाइफ’ लंबे वक्त से सुर्खियों में है और अब फिल्म रिलीज के बेहद करीब है। इसी बीच फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन को लेकर चर्चा काफी तेज हो गई है।
दरअसल, मणिरत्नम के डायरेक्शन में बनी ये गैंगस्टर ड्रामा 5 जून 2025 को वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग और बज की बात करें, तो ये साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म बन सकती है।
कोइमोई की रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर की ठग लाइफ पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है। अगर ऐसा होता है, तो यह फिल्म कमल हासन के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बन जाएगी। इसके साथ ही यह विक्की कौशल की छावा को पछाड़कर 2025 की सेकेंड हाइएस्ट ओपनर बन सकती है।
इन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है ‘ठग लाइफ’
इसके अलावा साल 2025 में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड राम चरण की गेम चेंजर के नाम है, जिसने 54 करोड़ की शानदार ओपनिंग दी थी। छावा ने 33.10 करोड़, सिकंदर ने 30.06 करोड़, गुड बैड अग्ली ने 29.25 करोड़ और विदामुयार्ची ने 27 करोड़ की ओपनिंग की थी। अगर ठग लाइफ 35 करोड़ का आंकड़ा पार करती है, तो ये इन सभी को पीछे छोड़ते हुए टॉप 2 में आ जाएगी।
ये भी पढ़ें- मिस वर्ल्ड बनीं ओपल सुचाता की अयोध्या जाने की है ख्वाहिश, राम मंदिर दर्शन करने की जताई इच्छा
हालांकि, फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है। एडवांस बुकिंग की रफ्तार और सोशल मीडिया पर मिल रही प्रतिक्रिया से ये साफ है कि ठग लाइफ एक बड़े धमाके के लिए तैयार है। फिल्म का बजट भी 250 से 300 करोड़ के बीच बताया जा रहा है, ऐसे में इसकी सफलता बॉक्स ऑफिस पर बहुत मायने रखती है।
कमल हासन के अलावा ये सेलेब्स आएंगे नजर
बता दें, इस फिल्म में कमल हासन के साथ तृषा कृष्णन और सिलंबरासन जैसे बड़े सितारे नजर आने वाले हैं। मणिरत्नम की स्टोरीटेलिंग और कमल हासन की दमदार परफॉर्मेंस मिलकर दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने का पूरा दम रखते हैं। लेकिन अब देखना बेहद दिलचस्प होगा कि 5 जून को ठग लाइफ वाकई बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर कर पाती है या नहीं।