ठग लाइफ पर लगे बैन के खिलाफ कर्नाटक हाईकोर्ट पहुंचे कमल हासन
बॉलीवुड और साउथ के दिग्गज कलाकार कमल हासन का तमिल-कन्नड़ भाषा पर दिया गया बयान, अब भी विवादों में घिरा हुआ है। उनके बयान की वजह से उनकी अपकमिंग फिल्म ठग लाइफ पर कर्नाटक में बैन लग चुका है। कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स ने तमिल कन्नड़ भाषा पर हुए विवाद को लेकर कमल हासन को 30 मई तक माफी मांगने को कहा था। लेकिन कमल हासन ने अपनी ओर से साफ कर दिया कि वह माफी नहीं मांगेंगे। उसके बाद फिल्म पर बैन लगा दिया गया है। ऐसे में अब कमल हासन ने कर्नाटक हाईकोर्ट का रुख किया है और फिल्म की स्क्रीनिंग और रिलीज को सुनिश्चित करने की मांग की है।
कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स ने कन्नड़ समर्थक प्रदर्शनकारियों की मांग मानते हुए कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ की रिलीज पर बैन लगा दिया। कमल हासन ने भी इस दौरान अपने एक बयान में कहा था कि वह तभी माफी मांगेंगे जब वह गलत होंगे, उनका मानना है कि मौजूदा विवाद में ऐसा कुछ नहीं है, जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए, उन्होंने कहा मुझे पहले भी इस तरह की धमकियां मिल चुकी है। अगर मैं गलत हूं तो मैं माफी मांगूंगा और मैं गलत नहीं हूं तो मैं माफी नहीं मांगूंगा। यह मेरी लाइफ स्टाइल है। कृपया इससे छेड़छाड़ ना करें।
ये भी पढ़ें- 16 की उम्र में बदनाम गलियों में पहुंच गई थी सोनम खान, 35 साल बाद एक्ट्रेस ने बताई वजह
कमल हासन अपनी फिल्म ठग लाइफ का प्रमोशन कर रहे थे, उस दौरान उन्होंने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कन्नड़ भाषा तमिल से ही पैदा हुई है। इसके बाद उनके बयान पर काफी विवाद हुआ। कन्नड़ संगठन नाराज हुए और उन्होंने ठग लाइफ फिल्म पर कर्नाटक में बैन लगाने की मांग की। विवाद को बढ़ता देख कमल हासन ने अपनी तरफ से सफाई में कहा कि उन्होंने जो कुछ भी कहा है, वह प्यार में कहा था, लेकिन उन्होंने तभी साफ कर दिया था कि वह इस विषय पर माफी नहीं मांगने वाले हैं। कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से उन्हें 30 मई तक माफी मांगने का अल्टीमेट दिया गया था।