काजल राघवानी नया गाना (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Bhojpuri New Song Payal Ghunghruwala Release: भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अदाकारा काजल राघवानी अक्सर अपने गाने और फिल्मों से धमाल मचाती रहती हैं। इसी बीच उनका नया गाना ‘पायल घुंघुरवाला’ रिलीज हुआ है और आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। सिर्फ इतना ही नहीं, फैंस इस गाने पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
दरअसल, काजल राघवानी ने इस गाने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। साथ ही कैप्शन लिखा कि “मोस्ट अवेटेड सॉन्ग, जो मेरा भी फेवरेट है, अब रिलीज हो गया है। आपको कैसा लगा? ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।”
‘पायल घुंघुरवाला’ एक एनर्जेटिक डांस नंबर है। इसमें काजल राघवानी और सुमित सिंह चंद्रवंशी की जोड़ी नजर आ रही है। हालांकि, गाने की पूरी लाइमलाइट काजल के डांस मूव्स ने ले ली। हरे रंग की साड़ी में उनकी अदाएं और जबरदस्त परफॉर्मेंस ने गाने में जान डाल दी। गाने की बीट्स और काजल के एक्सप्रेशंस दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर रहे हैं।
इस गाने का म्यूजिक डायरेक्शन आर्यन पोटर ने किया है। इसे अपनी आवाज दी है सुमित सिंह चंद्रवंशी और शिल्पी राज ने। गाने के बोल लिखे हैं संतोष उत्पत्ति ने। काजल की परफॉर्मेंस और शिल्पी राज की आवाज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन इस गाने को हिट बना रहा है।
रिलीज होते ही गाना यूट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस कमेंट्स में काजल की जमकर तारीफ कर रहे हैं और उन्हें भोजपुरी की क्वीन बता रहे हैं। हालांकि, गाने पर 17 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान के हमशक्ल को देख नहीं कर पाएंगे असली और नकली में फर्क, एक इवेंट के लेते हैं लाखों रुपये
काजल राघवानी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2011 में फिल्म ‘सुगना’ से की थी। इसके बाद उन्होंने खेसारी लाल यादव, पवन सिंह और दिनेश लाल यादव निरहुआ जैसे बड़े सितारों के साथ कई हिट फिल्में दीं। हाल ही में उनकी फिल्म ‘वैदेही’ रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अब काजल जल्द ही अपनी नई फिल्म ‘सर्विसवाली बहुरिया’ में आनंद ओझा के साथ नजर आने वाली हैं। वहीं, उनकी और खेसारी लाल यादव की जोड़ी को लेकर भी फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)