
Photo- Instagram
मुंबई : पॉप स्टार (Popstar) जस्टिन बीबर (Justin Bieber) अपने ‘जस्टिस वर्ल्ड टूर’ (Justice World Tour) के तहत 18 अक्टूबर को नई दिल्ली आएंगे। ‘बुक माई शो’ और ‘एईजी प्रेजेंट्स एशिया’ के प्रवर्तकों ने मंगलवार को यह घोषणा की। ‘बेबी’, ‘सॉरी’, ‘गोस्ट’ और ‘लोनली’ जैसे गानों के लिए प्रसिद्ध कनाडा के गायक मई, 2022 से मार्च, 2023 तक 30 से अधिक देशों की यात्रा के दौरान 125 से अधिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति देंगे। जस्टिन बीबर नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में संगीत प्रस्तुति देंगे।
इस समारोह के टिकट की बिक्री चार जून से बुक माई शो पर शुरू होगी। टिकट की कीमत 4,000 रुपये से शुरू होगी। जस्टिन बीबर अपने इस टूर के तहत ब्रिटेन, यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में प्रस्तुतियां देंगे। ऑनलाइन मूवी और इवेंट्स टिकट ब्रांड ‘बुक माई शो’ ने अपने ट्विटर हैंडल से जस्टिन बीबर के कंसर्ट को शेयर कर जानकारी दी बुक माई शो ने अपने कैप्शन में लिखा, ‘बीबर फीवर इनकमिंग हम साल की सबसे बड़ी घोषणा के साथ यहां हैं। अपनी सभी अक्टूबर योजनाओं को रद्द करें और दिल्ली में हमसे जुड़ें। जस्टिन बीबर’
#BieberFever Incoming ? We’re here with the biggest announcement of the year. ? Cancel all your October plans and join us in Delhi for the @justinbieber #JusticeWorldTourIndia. Register now! ?https://t.co/0EoBpKOjUI pic.twitter.com/TnakcIAbzv — BookMyShow (@bookmyshow) May 24, 2022
गौरतलब है कि जस्टिन बीबर दूसरी बार भारत आ रहे है इससे पहले वो साल 2017 में आए थे जस्टिन बीबर ग्रैमी अवॉर्ड भी हासिल कर चुके है (एजेंसी)






