जस्टिन बीबर के तलाक का कारण बना वादा खिलाफी
Justin Bieber And Hailey Bieber Divorce: जस्टिन बीबर और हेली बीबर की शादी साल 2018 में हुई थी और अब 7 साल बाद दोनों के तलाक की खबर सामने आई है। हाल ही में दंपति माता-पिता बने हैं, इस वजह से यह खबर और भी ज्यादा चौका रही है। जस्टिन बीबर की तलाक की खबर से उनके फैंस में मायूसी देखने को मिल रही है। जस्टिन बीबर की पत्नी हैली ने दावा किया है कि जस्टिन बीबर के शराब की लत ने उन्हें काफी परेशान कर दिया है। शादी के समय उन्होंने नशे से दूर रहने का वादा किया था, लेकिन वह अब उनकी वादा खिलाफी सहन नहीं कर पा रही है। बच्चों के भविष्य को सेक्योर करने के लिए उन्होंने जस्टिन बीबर से अलग होने का फैसला किया है।
बुधवार का दिन जस्टिन बीबर के फैंस के लिए हैरान करने वाली खबर लेकर सामने आया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हैली ने जस्टिन बीबर से तलाक का फैसला ले लिया है। जस्टिन बीबर के नशे में रहने की आदत की वजह से हेली काफी परेशानी से गुजर रही हैं और इस वजह से उन्होंने जस्टिन से अलग होने का फैसला किया। हैली ने बताया कि वह अपने वादे पर कायम नहीं रह पाए हैं और नशे की आदत पर काबू नहीं पा रहे हैं। जिसकी वजह से उनके बच्चे का भविष्य खराब हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर हेली जस्टिन बीबर से तलाक लेती हैं तो वह अपने बच्चे की कस्टडी मांग सकती हैं और एलिमनी के तौर पर 2600 करोड़ रुपए की मांग कर सकती हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि शराब की लत ने जस्टिन बीबर का बंटाधार कर दिया है और शराब की इस लत की वजह से उन्हें बड़ी चपत लगने वाली है। जस्टिन बीबर और हेली दोनों साल 2015 से रिलेशन में थे। साल 2016 में दोनों का ब्रेकअप हुआ था। लेकिन 2018 में दोनों ने शादी कर ली। हाल ही में दोनों माता-पिता बने हैं।