सारा अली खान जेमी लीवर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: जॉनी लीवर की बेटी और मशहूर कॉमेडियन जेमी लीवर अक्सर अपने टैंलेंट को लेकर सुर्खियों छाई रहती हैं। ऐसे में एक बार फिर जेमी ने अपने टैलेंट से सबका दिल जीत लिया है। उनकी मिमिक्री और कॉमिक टाइमिंग का कोई जवाब नहीं। सोशल मीडिया पर उनके आए दिन वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं, और इस बार उन्होंने सारा अली खान की नकल कर यूज़र्स को हंसी से लोटपोट कर दिया है।
दरअसल, जेमी लीवर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सारा अली खान की मिमिक्री करते हुए ‘लव आजकल 2’ के डायलॉग बोलती दिख रही हैं। उन्होंने न केवल सारा के बोलने का अंदाज़ हूबहू कॉपी किया, बल्कि उनकी चाल और बॉडी लैंग्वेज को भी बखूबी अपनाया। इतना ही नहीं, जेमी ने ‘स्काई फोर्स’ फिल्म के एक डांस सीक्वेंस की नकल भी बेहद मजेदार अंदाज में पेश की।
वीडियो पर फैंस लेकर सेलेब्स ने दी प्रतिक्रिया
हालांकि, जेमी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आम दर्शकों से लेकर इंडस्ट्री से जुड़े सितारों तक, सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं। कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा, म्यूजिक डायरेक्टर सलीम मर्चेंट, एक्ट्रेस श्वेता गुलाटी और अमृता खानविलकर जैसे सेलेब्स भी जेमी की इस परफॉर्मेंस पर दिल खोलकर हंसे और उनकी तारीफ की है। वहीं सलीम मर्चेंट ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि “जेमी, तुम वाकई बेहद टैलेंटेड और क्रेजी हो!”
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इसके अलावा यूज़र्स भी जेमी की तारीफ करते नहीं थक रहे। एक ने कमेंट करते हुए लिखा कि “प्लीज़ जेमी को फिल्मों में लो, मैं ज़रूर देखने जाऊंगा!” दूसरे ने कहा, “ये तो ओरिजनल से भी ज़्यादा दमदार है!” किसी ने कहा, “सारा अली खान से बेहतर परफॉर्मेंस दी है।”
जेमी लीवर का करियर
इन सबके बीच अगर जेमी लीवर के करियर की बात करें, तो वह न सिर्फ स्टेज शोज़ में इंटरनेशनल लेवल पर परफॉर्म करती हैं, बल्कि फिल्मों और वेब सीरीज़ में भी नजर आ चुकी हैं। वह ‘किस किसको प्यार करूं’ और वेब शो ‘मेरा पॉप कौन’ में अपनी कॉमिक टाइमिंग से छाप छोड़ चुकी हैं।