द डिप्लोमैट (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम और सादिया खतीब की फिल्म द डिप्लोमैट हालही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाकेदार कलेक्शन कर रही है। हालांकि, फिल्म ने 10 दिनों तक ऐसी कमाई की कि साल 2025 में जनवरी से लेकर अब तक आई बॉलीवुड फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई वाली चौथी फिल्म बन गई।
इसके अलावा फिल्म ने वीकडेज में भी किसी भी दिन 1 करोड़ से नीचे कमाई नहीं की है और आज फिल्म को रिलीज हुए 11वां दिन है । ऐसे में आज की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई की।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
दरअसल, फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर जॉन की फिल्म का बॉक्स ऑफिस डेटा बताया है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें फिल्म ने पहले हफ्ते में 19.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया तो वहीं दूसरे वीकेंड फिल्म की कमाई मे उछाल आया और ये 6.53 करोड़ रहा। इस तरह से फिल्म ने 10 दिन में 25.98 करोड़ रुपये कमा लिए।
#TheDiplomat remains rocksteady in its second weekend, holding its ground despite the dominance of #Chhaava and #IPL.#TheDiplomat [Week 2] Fri 1.27 cr, Sat 2.52 cr, Sun 2.74 cr. Total: ₹ 25.98 cr.#India biz | Nett BOC | #Boxoffice#TheDiplomat biz at a glance…
⭐️ Week 1: ₹… pic.twitter.com/Mf3489Iw8b— taran adarsh (@taran_adarsh) March 24, 2025
इसके साथ ही 11वें दिन यानी आज के आंकड़ों पर नजर डालें तो सैक्निल्क के मुताबिक, 10:40 बजे तक फिल्म ने 0.90 करोड़ कमाते हुए टोटल 26.86 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। लेकिन ये अभी आंकड़े फाइनल नहीं हैं और इनमें बदलाव हो सकता है।
2025 चौथी सबसे बड़ी फिल्म
आपको बता दें, साल 2025 में आई ज्यादातर बॉलीवुड फिल्में 20 करोड़ के अंदर ही सिमट गईं। सिर्फ छावा ने करीब 600 करोड़ की कमाई की है और दूसरे नंबर स्काई फोर्स ने 112.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। तो वहीं तीसरे नंबर पर शाहिद कपूर की देवा आती है। जिसने 33.9 करोड़ की कमाई की। लेकिन अब इसके बाद चौथे नंबर पर जॉन की द डिप्लोमैट का नंबर आता है, जो देवा से करीब 7 करोड़ पीछे है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
फिल्म के स्टारकास्ट
फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें, तो द डिप्लोमैट को शिवम नायर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में जॉन अब्राहम का किरदार एक पाकिस्तान में एक इंडियन डिप्लोमैट का है, जो वहां फंसी इंडियन लड़की उजमा अहमद को भारत भेजने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देता है। खास बात ये है कि यह फिल्म रियल लाइफ घटना पर आधारित है।