द डिप्लोमैट (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ ने 14 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। वहीं अब फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन हो गए हैं। लेकिन इसके बावजूद फिल्म को लेकर दर्शकों उत्साह बरकारर है और फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर दिया है।
दरअसल, जॉन अब्राहम की फिल्म ने हफ्ते भर में अपना बजट निकाल लिया है। इसके बाद अब एक्टर ने खुद की पिछली साल रिलीज हुई फिल्म ‘वेदा’ को भी पछाड़ दिया। ऐसे में अब दस दिनों के कलेक्शन के साथ फिल्म ने 25 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है।
‘द डिप्लोमैट’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैकनिल्क के रिपोर्ट के मुताबिक, ‘द डिप्लोमैट’ का ओपनिंग कलेक्शन 4.03 करोड़ रुपए था, वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 4.68 करोड़ रुपए कमाए थे। तीसरे दिन 4.74 करोड़, चौथे दिन 1.53 करोड़ और पांचवें दिन 1.51 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। इसके साथ ही फिल्म ने छठे दिन 1.52 करोड़, सातवें दिन 1.44 करोड़, आठवें दिन 1.27 करोड़ और नवें दिन 2.52 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया।
अब दूसरे रविवार यानी दसवें दिन ‘द डिप्लोमैट’ की कमाई में थोड़ा-सा इजाफा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 2.52 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अब कुल 25.76 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। हालांकि, ‘द डिप्लोमैट’ की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर काफी स्लो रही। लेकिन ‘छावा’ जैसे फिल्म के बड़े पर्दे पर होते हुए भी फिल्म ने भारत में 25 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
फिल्म के स्टारकास्ट
बता दें, महज 20 करोड़ के बजट में इस फिल्म को तैयार किया था। लेकिन इसके अच्छे प्रदर्शन के बाद अब जॉन अब्राहम के पास एक और हिट फिल्म आ गई है। इस फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें, तो यह फिल्म शिवम नायर ने टी सीरीज के बैनर तले डायरेक्ट किया है। जिसमें जॉन अब्राहम और सादिया खतीब ने अहम रोल प्ले किया है। फिल्म में जहां जॉन ने रियल लाइफ डिप्लोमैट जेपी सिंह का किरदार अदा किया है तो वहीं सादिया पाकिस्तान में फंसी लड़की उजमा अहमद के किरदार में दिखाई दी हैं।