जब जया ने हेमा मालिनी के सामने कही दिल की बात
Dharmendra and Jaya Bachchan: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा जया बच्चन ने अपने अभिनय करियर में कई यादगार किरदार निभाए हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उनके दिल में कभी बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र के लिए एक खास जगह थी। जया ने खुद इस बात का खुलासा एक लोकप्रिय चैट शो में किया था और वह भी धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी के सामने।
दरअसल, जया बच्चन ने अपनी एक्टिंग की शुरुआत महज 15 साल की उम्र में सत्यजीत रे की बंगाली फिल्म ‘महानगर’ से की थी। आठ साल बाद उन्होंने ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म ‘गुड्डी’ (1971) से हिंदी सिनेमा में कदम रखा। इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसी मासूम लड़की ‘गुड्डी’ का किरदार निभाया था, जो बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र की फैन होती है और उनसे प्यार करने लगती है। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म के इस किरदार की तरह, जया असल जिंदगी में भी धर्मेंद्र से प्रभावित थीं।
कुछ साल पहले, जया बच्चन करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में नजर आई थीं, जहां उनके साथ गेस्ट के रूप में हेमा मालिनी मौजूद थीं। बातचीत के दौरान जया ने मुस्कुराते हुए कहा था कि मुझे ‘बसंती’ का किरदार निभाना चाहिए था, क्योंकि मुझे धर्मेंद्र बहुत पसंद थे। जब मैंने उन्हें पहली बार देखा तो मैं बहुत घबरा गई थी। उन्होंने सफेद पैंट और जूते पहने थे और वो किसी ग्रीक गॉड जैसे लग रहे थे।
इस खुलासे पर हेमा मालिनी भी मुस्कुरा पड़ीं और बोलीं कि धर्मेंद्र को पसंद करना कोई नई बात नहीं है, हर कोई करता था। शो के इस एपिसोड ने फैंस के बीच खूब सुर्खियां बटोरी थीं। सालों बाद, धर्मेंद्र और जया बच्चन फिर से करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में साथ नजर आए। शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र ने जया के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा था कि बरसों बाद अपनी ‘गुड्डी’ के साथ, जो कभी मेरी फैन हुआ करती थी।
ये भी पढ़ें- नहीं रहे बॉलीवुड के ही-मैन, अभिनेता धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
एक पुराने इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने भी कहा था कि मेरे लिए जया आज भी ‘गुड्डी’ है। वही मासूम मुस्कान, वही सादगी। वक्त भले गुजर गया हो, लेकिन वो आज भी उतनी ही प्यारी है। जया और धर्मेंद्र का यह खूबसूरत रिश्ता दर्शाता है कि बॉलीवुड की दुनिया में भी सम्मान और पुरानी यादों की मिठास आज भी जिंदा है।