
इतने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं धर्मेंद्र
Dharmendra Net Worth News: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार, 89 वर्षीय धर्मेंद्र की स्थिति गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है। धर्मेंद्र के फैंस और इंडस्ट्री के लोग उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिलहाल एक्टर को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। परिवार के सदस्य, हेमा मालिनी, सनी देओल और बॉबी देओल उनसे मिलने पहुंचे, जबकि सलमान खान, शाहरुख खान और गोविंदा जैसे बड़े सितारे भी अस्पताल का रुख कर चुके हैं।
धर्मेंद्र अपनी सादगी और देसी अंदाज़ के लिए हमेशा पहचाने जाते हैं। वो ज़्यादातर समय अपने खंडाला स्थित फार्महाउस में बिताते हैं। बताया जाता है कि यह फार्महाउस करीब 100 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें स्विमिंग पूल, थेरेपी सेंटर और हरियाली से घिरा बगीचा है। धर्मेंद्र अक्सर यहां से वीडियो और फोटोज शेयर करते हैं, जिनमें वो कभी खेती करते दिखते हैं, तो कभी फैंस को अपने पौधों का हाल बताते हैं।
फिल्म इंडस्ट्री में 60 से ज़्यादा सालों का सफर तय कर चुके धर्मेंद्र आज भी बॉलीवुड के सबसे सम्मानित सितारों में से एक हैं। उन्होंने अब तक 300 से अधिक फिल्मों में काम किया है और कई ब्रांड्स के साथ जुड़ाव रखा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी कुल नेटवर्थ करीब 450 करोड़ रुपये है। धर्मेंद्र ने सिर्फ फिल्मों से नहीं, बल्कि रेस्टोरेंट बिज़नेस से भी खूब कमाई की है। उनका खुद का ब्रांड ‘गरम धरम’ नाम से चलता है, जिसकी चेन दिल्ली, मुंबई और कई अन्य शहरों में है। इसके अलावा उनका एक और रेस्टोरेंट ‘ही-मैन’ भी काफी लोकप्रिय है।
धर्मेंद्र को लग्जीरियस कारों का भी खासा शौक है। उनकी पहली कार फिएट 1100 थी, जिससे वह आज भी इमोशनली जुड़े हुए हैं। इसके अलावा उनके पास मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास, मर्सिडीज-बेंज एसएल 500, और लैंड रोवर रेंज रोवर जैसी गाड़ियां हैं। वह अक्सर इन्हीं कारों में अपने फार्महाउस या फिल्म सेट्स तक जाते देखे जाते हैं। बता दें कि धर्मेंद्र ने हमेशा दर्शकों को अपनी एनर्जी, रोमांस और ईमानदार अभिनय से प्रभावित किया है।






