Janhvi Kapoor Said If Men Had Periods There Would Have Been A Nuclear War
‘अगर मर्दों को पीरियड्स होते तो न्यूक्लियर वॉर हो जाता’, जाह्नवी कपूर ने बयां किया महिलाओं का दर्द
बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने पीरियड्स में होने वाले दर्द पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर मर्दों को पीरियड्स होते तो शायद एक मिनट भी वह दर्द सहन नहीं कर पाते। शायद दुनिया में न्यूक्लियर वॉर छिड़ जाता।
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि सामाजिक मुद्दों पर बेबाकी से बोलने के लिए भी जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में पीरियड्स से जुड़े मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखी और महिलाओं के शारीरिक और मानसिक संघर्ष को बेहद सशक्त शब्दों में सामने रखा। हाउटरफ्लाई को दिए गए एक इंटरव्यू में जाह्नवी ने कहा कि पुरुष कभी भी उस दर्द और असहजता को नहीं समझ सकते जिससे महिलाएं हर महीने गुजरती हैं।
जाह्नवी ने कहा कि अगर मर्दों को पीरियड्स होते तो शायद एक मिनट भी वह दर्द सहन नहीं कर पाते। शायद दुनिया में न्यूक्लियर वॉर छिड़ जाता। इस बयान ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा और महिलाओं की एक बड़ी संख्या ने जाह्नवी की बात से सहमति जताई। जाह्नवी ने यह भी कहा कि जब महिलाएं पीरियड्स के दौरान मूड स्विंग्स या चिड़चिड़ेपन से गुजरती हैं, तो समाज अक्सर इसे हल्के में लेता है या मजाक बनाता है।
जाह्नवी ने उदाहरण देते हुए बताया कि जब कोई महिला किसी बात को लेकर असहज होती है या गुस्से में प्रतिक्रिया देती है, तो अक्सर यह कहकर टाल दिया जाता है कि क्या ये उस महीने का समय है? जाह्नवी ने इसे एक असंवेदनशील रवैया बताया और कहा कि महिलाओं के हार्मोनल बदलाव और पीड़ा को समझने की ज़रूरत है, न कि उसे तिरस्कार या तंज का विषय बनाया जाए।
वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर आने वाले समय में वरुण धवन के साथ सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ परम सुंदरी जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। इसके अलावा वह साउथ सुपरस्टार राम चरण के साथ पेड्डी में भी दिखाई देंगी, जो 2027 में रिलीज होगी। जाह्नवी का यह बयान न केवल साहसी है, बल्कि महिलाओं की भावनाओं और तकलीफों को आवाज देने वाला भी है, एक ऐसा विषय, जिस पर अब खुलकर चर्चा होनी चाहिए।
Janhvi kapoor said if men had periods there would have been a nuclear war