थलापति विजय की फिल्म जन नायकन (सोर्स: सोशल मीडिया)
Jana Nayagan Censor Certificate: मद्रास हाईकोर्ट ने अभिनेता से नेता बने थलापति विजय की फिल्म ‘जन नायकन’ को लेकर बड़ा निर्देश जारी किया है। कोर्ट ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) को आदेश दिया है कि वह जल्द से जल्द फिल्म का सेंसर सर्टिफिकेट जारी करे। शुक्रवार को आए इस फैसले से फिल्म के मेकर्स को बड़ी राहत मिली है, हालांकि यह आदेश फिल्म की तय रिलीज डेट टलने के एक दिन बाद आया।
दरअसल, ‘जन नायकन’ को 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था, लेकिन सेंसर सर्टिफिकेट न मिलने की वजह से मेकर्स को आखिरी वक्त पर रिलीज टालनी पड़ी। फिल्म पर कुछ संगठनों की ओर से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लगाए गए थे, जिसके बाद CBFC ने तय तारीख तक सर्टिफिकेट जारी नहीं किया। मजबूरी में फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने मद्रास हाईकोर्ट का रुख किया।
इस मामले में 7 जनवरी को सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। याचिका में मांग की गई थी कि CBFC को फिल्म को ‘UA 16+’ कैटेगरी के तहत सेंसर सर्टिफिकेट जारी करने का निर्देश दिया जाए। इससे पहले 6 जनवरी को सुनवाई के दौरान जस्टिस पी टी आशा ने CBFC से उस शिकायत की कॉपी पेश करने को कहा था, जिसके आधार पर फिल्म पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया गया था।
मेकर्स की ओर से कोर्ट को बताया गया कि फिल्म को 18 दिसंबर को सेंसरशिप के लिए भेज दिया गया था। इसके अगले दिन, यानी 19 दिसंबर को, सेंसर बोर्ड के सदस्यों ने फिल्म देखने के बाद कुछ सीन हटाने और कुछ डायलॉग म्यूट करने की सलाह दी थी। प्रोडक्शन हाउस का दावा है कि CBFC द्वारा सुझाए गए सभी बदलाव किए जाने के बावजूद भी फिल्म का सेंसर सर्टिफिकेट जारी नहीं किया गया। इसी वजह से तय रिलीज डेट होने के बावजूद ‘जन नायकन’ सिनेमाघरों में नहीं आ पाई।
ये भी पढ़ें- ‘द राजा साब’ रिलीज से पहले ही फैंस का उत्सव, प्रभास के पोस्टर पर फूल चढ़ाकर की पूजा
फिल्म ‘जन नायकन’ का निर्देशन एच. विनोद ने किया है। इसमें थलापति विजय के साथ प्रकाश राज, पूजा हेगड़े और मामिथा बैजू जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म पहले प्रभास की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ के साथ 9 जनवरी को क्लैश करने वाली थी, लेकिन रिलीज टलने के बाद यह टक्कर टल गई।