जाट फिल्म के लिए सनी देओल को रणदीप हुड्डा से 10 गुना अधिक मिली है फीस!
Jaat Star Cast Fees: सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आया है। लेकिन फिल्म से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है, फिल्म 200 करोड़ रुपए में बनकर तैयार हुई है। सनी देओल को रणदीप हुड्डा के मुकाबले फिल्म के लिए 10 गुना अधिक फीस मिली है। आइए जानते हैं इस फिल्म के लिए किस कलाकार को कितना पैसा मिला है।
24 मार्च को सनी देओल की फिल्म जाट का ट्रेलर रिलीज किया गया। जाट का ट्रेलर बहुत दमदार है। जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है। ट्रेलर में एक डायलॉग दर्शकों के सिर पर चढ़ा हुआ है वह है ढाई किलो का हाथ अब साउथ पहुंच गया है। अपने दमदार एक्शन की वजह से सनी देओल बॉलीवुड में पहचाने जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के लिए सनी देओल को 50 करोड़ रुपए की फीस मिली है, जबकि रणदीप हुड्डा को सिर्फ 5 करोड़ रुपए मिले हैं।
ये भी पढ़ें- Farooq Sheikh: वकालत छोड़कर चुना बॉलीवुड का रास्ता, फारूक शेख ने पैरेलल सिनेमा से बनाई पहचान
फिल्म जाट में रणदीप हुड्डा और सनी देओल के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने वाली है। रणदीप हुड्डा ने विलेन रणतुंगा का किरदार निभाया है, तो वही सनी देओल जाट की भूमिका में नजर आने वाले हैं। साउथ के पापुलर एक्टर जगपति बाबू को इस फिल्म के लिए एक करोड़ रुपए की फीस मिली है, तो वहीं साउथ की एक्ट्रेस राम्या कृष्णन को इस फिल्म के लिए 70 लाख रुपए की फीस मिली है। विनीत कुमार सिंह यानी छावा के कवि कलश को एक करोड़ रुपए की फीस मिली है। रोजिना कैसैंड्रा को 80 लाख रुपए तो वहीं सैयानी खेर को एक करोड़ रुपए की फीस मिली है।