सनी देओल, ममूटी और अजित कुमार की फिल्म एक साथ हुई रिलीज
Jaat Good Bad Ugly And Bazooka Clash On Box Office: सनी देओल की फिल्म ‘जाट’, अजित कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ और ममूटी की फिल्म बजूका 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। भारतीय सिनेमा जगत के तीन धाकड़ कलाकार एक दूसरे के सामने हैं। अच्छी बात यह है कि तीनों की फिल्म अलग जॉनर की है। तीनों के दर्शक वर्ग में भी काफी अंतर है। ऐसे में किसी को एक दूसरे की फिल्म से सीधा नुकसान होता नजर नहीं आ रहा है। लेकिन तीनों कलाकारों में बाजी कौन मरेगा? कौन किस पर हावी होगा? इस पर चर्चा शुरू हो गई है। आइए जानते हैं तीनों फिल्म के बारे में क्या जानकारी मिली है।
सनी देओल की फिल्म जाट साउथ फिल्म मेकर गोपीचंद मालिनेनी ने बनाई है। यह पहली बार है कि सनी देओल किसी साउथ फिल्म मेकर के साथ काम कर रहे हैं। लेकिन यह फिल्म बॉलीवुड की फिल्म है। यह मूल रूप से हिंदी में बनी हुई फिल्म है। लेकिन इसको भारत के अन्य भाषाओं में भी बाद में रिलीज किया जाएगा। खबर के मुताबिक इसके तेलुगू डब्ड वर्जन का काम अभी चल रहा है। 17 अप्रैल 2025 को इसका तेलुगू वर्जन रिलीज होगा।
ये भी पढ़ें- ओम पुरी की पूर्व पत्नी सीमा को विधु विनोद चोपड़ा से हो गया था प्यार लेकिन इस वजह से नहीं की शादी
गुड बैड अग्ली अजित कुमार की यह फिल्म भी 10 अप्रैल को ही रिलीज हुई है, इसे अधिक रविचंद्रन ने बनाया है। यह फिल्म मूल रूप से तमिल भाषा में बनी हुई फिल्म है। लेकिन यह फिल्म तेलुगू, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी उपलब्ध है। अलग-अलग भाषाओं में इसे देश भर में एक साथ रिलीज किया गया है। तो वहीं दूसरी तरफ ममूटी की फिल्म बजूका भी 10 अप्रैल को ही रिलीज हुई है और यह फिल्म सिर्फ मलयालम भाषा में बनी है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि तीनों ही फिल्म को एक दूसरे से कोई सीधा नुकसान नहीं है। लेकिन साउथ रीजन में सनी देओल की फिल्म जाट को इन दोनों फिल्म का क्लैश झेलना पड़ सकता है। मगर यह सिर्फ हिंदी भाषा की फिल्म है इसलिए दिक्कत की कोई बात नहीं है और तेलुगू वर्जन 17 अप्रैल को आने वाला है जिसमें अभी काफी वक्त है।