ISRO का सबसे भारी रॉकेट 'बाहुबली' लॉन्च, CMS-03 सैटेलाइट की सफलता पर राजामौली ने दी बधाई
ISRO CMS-03 Bahubali Rocket: आज भारत के लिए एक और गर्व का दिन रहा, जब भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ISRO ने अपने सबसे भारी सैटेलाइट CMS-03 को अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक लॉन्च किया। इस शक्तिशाली रॉकेट को इसकी ताकत और वजन के कारण सुपरहिट फिल्म के नाम पर ‘बाहुबली’ नाम दिया गया है। इस उपलब्धि और रॉकेट को अपनी फिल्म का नाम दिए जाने पर प्रसिद्ध फिल्ममेकर एस.एस. राजामौली ने ISRO को बधाई दी और खुशी जाहिर की है।
प्रसिद्ध फिल्ममेकर एस.एस. राजामौली, जिनकी फिल्म ‘बाहुबली’ दुनिया भर में सुपरहिट रही थी, उन्होंने रॉकेट को यह नाम दिए जाने पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा:
Congratulations to #ISRO on the successful launch of the heaviest communication satellite CMS-03 today! A proud moment for India showcasing our technological strength and self-reliance in space exploration. Onwards and upwards! 🇮🇳🚀 Our entire Baahubali team is elated as @ISRO… pic.twitter.com/Ppcso76Mmu — rajamouli ss (@ssrajamouli) November 2, 2025
“CMS-03 के सफल लॉन्च पर ISRO को बधाई! यह भारत की तकनीकी शक्ति और गर्व का पल है। हमारी ‘बाहुबली’ टीम बहुत उत्साहित है। इस रॉकेट का नाम इसके वजन और ताकत के कारण ‘बाहुबली’ रखा गया। यह हम सभी के लिए गर्व की बात है।” राजामौली का यह पोस्ट बताता है कि यह नामकरण उनकी फिल्म टीम के लिए भी कितना खास है।
ये भी पढ़ें- परेश रावल की ‘द ताज स्टोरी’ ने तीन दिन में किया इतना कारोबार, जानिए रविवार का कलेक्शन
यह सफल लॉन्च भारत की तकनीकी ताकत और अंतरिक्ष में आत्मनिर्भरता का सबूत है। CMS-03 सैटेलाइट से देश में फोन और टीवी सेवाएं बेहतर होंगी। इसे ISRO के सबसे शक्तिशाली रॉकेट से लॉन्च किया गया है, जिसे इसकी असाधारण क्षमता के कारण अनौपचारिक रूप से ‘बाहुबली’ नाम दिया गया है।
इसरो की इस सफलता के साथ ही राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली द एपिक’ भी चर्चा में है। यह फिल्म 31 अक्तूबर 2025 को दोबारा रिलीज हुई है। ‘बाहुबली 1’ और ‘बाहुबली 2’ को मिलाकर बनाई गई इस एपिक फिल्म का निर्देशन एस.एस. राजामौली ने ही किया है। फिल्म की कास्ट में प्रभास, राणा दग्गुबाती, राम्या कृष्णन और अनुष्का शेट्टी जैसे बड़े कलाकार शामिल हैं। इस री-रिलीज़ ने शानदार विज़ुअल्स और कहानी के साथ दर्शकों को फिर से मोहित किया है।