ईशा सिंह शालीन भनोट को डेट कर रही हैं? सलमान खान के सामने एक्ट्रेस ने बताया सच
मुंबई: टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस में वीकेंड का वार के दौरान शो के होस्ट सलमान खान कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते हैं। इसी के तहत बिग बॉस 18 में वीकेंड का वार के दौरान सलमान खान ईशा सिंह से शालीन भनोट के साथ डेटिंग से जुड़ा सवाल पूछ कर सोशल मीडिया पर चल रही खबर में बड़ा खुलासा किया है। आइए जानते हैं शालीन भनोट को ईशा सिंह डेट कर रही है या नहीं इस सवाल पर ईशा सिंह ने सलमान खान के सामने क्या कहा है।
ईशा सिंह इस समय बिग बॉस 18 में नजर आ रही हैं और उनकी दोस्ती अविनाश के संग काफी पसंद भी की जा रही है। ऐसे में दर्शकों को यह लगता है कि दोनों के बीच कुछ खिचड़ी पक रही है। दोनों की यह दोस्ती और प्यार भरा रिश्ता दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। ईशा सिंह के फैंस इनकी दोस्ती से खुश हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर चर्चा यह भी हो रही है कि ईशा सिंह शालीन भनोट को डेट कर रही है और बिग बॉस के घर में अविनाश के साथ उनकी यह बॉन्डिंग महज दिखावा है। दरअसल ईशा सिंह और शालीन भनोट ने बीते दिनों एक सीरियल में एक साथ काम किया था। उसके बाद से दोनों अच्छे दोस्त बन गए। दोनों के बीच बेहतर बॉन्डिंग देखने को मिलती है और यह खबर सामने आई थी कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें-गोविंदा को उनकी पत्नी ने सिखाया था डांस और एक्टिंग, सुनीता आहूजा ने…
ईशा सिंह से वीकेंड पवार के दौरान सलमान खान ने सवाल पूछा कि घर के बाहर भी आपका बॉयफ्रेंड है और मैं खुद भी उन्हें जानता हूं। वह नेचर की बहुत शांत होंगे। बहुत शालीन होंगे। सलमान के इस इशारे बाद ईशा सिंह समझ गई कि वह क्या पूछना चाह रहे हैं। ईशा सिंह ने सलमान खान को बताया कि वह और शालीन बहुत अच्छे दोस्त हैं। ईशा सिंह ने आगे यह साफ किया कि वह शालीन भनोट को डेट नहीं कर रही हैं। ईशा ने बताया कि वह शालीन बेस्ट फ्रेंड है। हम बहुत क्लोज हैं, लेकिन वैसा कुछ भी नहीं चल रहा हमारे बीच। शालीन भनोट बिग बॉस 16 में नजर आए थे। उनका व्यवहार काफी चौंकाने वाला था। बिग बॉस से उनकी जबरदस्त वर्बल फाइट भी हुई थी जो खूब वायरल हुई थी।