IPL 2025 ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे वरुण और श्रद्धा कपूर
Varun Dhawan And Shraddha Kapoor in IPL 2025: आईपीएल 2025 का उद्घाटन 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन में होने वाला है। पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच से पहले स्टेज पर वरुण धवन और श्रद्धा कपूर परफॉर्म करने वाले हैं। जहां संगीत का माहौल बनाने के लिए अरिजीत सिंह को भी आयोजन का हिस्सा बनाया गया है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद आईपीएल का 18th सीजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। फैंस बेसब्री से क्रिकेट के महासंग्राम का इंतजार कर रहे थे, जो अब जल्द ही शुरू होने वाला है।
क्रिकेट के महासंग्राम के आगाज से पहले बॉलीवुड के सितारे भी स्टेज की शोभा बढ़ाएंगे। फिल्मों की स्त्री और भेड़िया दोनों स्टेज पर एक साथ नजर आएंगे। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि दोनों के बीच क्रिकेट के महासंग्राम के पहले एक और महासंग्राम देखने को मिलेगा। वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और वरुण धवन की अगर बात करें तो वह स्पोर्ट्स को लेकर बेहद एक्टिव भी रहते हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि दोनों के फैंस आईपीएल के उद्घाटन समारोह में समां बांधने में सफल साबित होंगे।
ये भी पढ़ें- तेजस्वी प्रकाश ने किया शादी का ऐलान, करण कुंद्रा संग होगी कोर्ट मैरिज
वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की परफॉर्मेंस
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की परफॉर्मेंस में संगीत का समां अरिजीत सिंह बांधेंगे। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि कोलकाता के ईडन गार्डन में शुरू होने जा रहा है क्रिकेट का महासंग्राम यानी ओपनिंग सेरेमनी जबरदस्त होने वाली है। दर्शकों को भी ओपनिंग सेरेमनी और पहले मैच का बेसब्री से इंतजार है। कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच पहला मैच होने वाला है। लेकिन उससे पहले दर्शकों के इंटरटेनमेंट के लिए बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगने वाला है। ओपनिंग सेरेमनी शानदार और जबरदस्त तरीके से प्लान की जा रही है।