जिंटा प्रीति ने युजवेंद्र चहल को लगाया गले
Preity Zinta Yuzvendra Chahal Video: मंगलवार को IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स का मैच था। जिसमें पंजाब किंग्स ने जबरदस्त तरीके से जीत हासिल की। पंजाब किंग्स की जीत का सहरा युजवेंद्र चहल के सिर बंध चुका है। प्रीति जिंटा मैच जीतने की खुशी टीम के साथ जाहिर करते हुए नजर आई है। उन्होंने खुशी से युजवेंद्र चहल को गले लगाया और सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो वायरल हो रहा है।
कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच हुआ ये मैच आईपीएल के इतिहास के सबसे कम स्कोर वाले मैचों में से एक था। यह मैच काफी इंटरेस्टिंग हो गया था। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 111 रन बनाए, तब यह लगने लगा था कि यह मैच पंजाब किंग्स के हाथ से चला गया है, लेकिन पंजाब किंग्स ने मैच में वापसी की और कोलकाता नाइट राइडर्स को 95 रन पर ऑल आउट कर दिया।
Preity Zinta was really happy with performance of Punjab Kings Today.
congrats @PunjabKingsIPL for a thriller victory. pic.twitter.com/iNvuXm6TJB — 𝐂𝐚𝐩𝐭𝐚𝐢𝐧🧛 (@hiit_man45) April 15, 2025
ये भी पढ़ें- Jaat पर FIR की मांग, पंजाब में विरोध, रिलीज के 6 दिन बाद विवादों में सनी देओल की फिल्म
मैच में हर विकेट पर प्रीति जिंटा खुशी से झूमती हुई नजर आ रही थी और जैसे ही पंजाब किंग्स ने मैच जीता टीम की मालकिन और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा खुशी से झूम उठी। वह मैदान में पहुंच गई और टीम की हौसलाअफजाई करने लगी, इसी बीच वहां युजवेंद्र चहल पहुंचते हैं, प्रीति जिंटा खुशी से उन्हें गले लगा लेती हैं।
युजवेंद्र चहल बीते कुछ समय से सुर्खियों में बने हुए हैं धनश्री वर्मा के साथ उनका तलाक और आरजे महवश के साथ उनका रिश्ता इस समय सुर्खियों में बना हुआ है। वहीं दूसरी तरफ प्रीति जिंटा भी फिल्मों में अपनी वापसी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। प्रीति जिंटा सनी देओल की फिल्म लाहौर 1947 में नजर आने वाली है। फिल्म का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। इस फिल्म में आमिर खान भी होंगे, इस वजह से फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ी हुई है। प्रीति जिंटा की बात करें तो वह हमेशा अपनी टीम का हौसला बढ़ाते हुए नजर आती हैं। कम स्कोर होने के बावजूद पंजाब किंग्स ने जिस तरह कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया है, प्रीति जिंटा की खुशी इसी बात को लेकर है। युजवेंद्र चहल ने पंजाब किंग्स की जीत में अहम योगदान दिया उन्होंने अपने निर्धारित ओवरों में चार विकेट चटकाए थे।