पवनदीप राजन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 के विजेता और मशहूर सिंगर पवनदीप राजन को आज हर कोई जानता है। उन्होंने इंडियन आइडल से सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल की है। इसी बीच उन्हें लेकर एक खबर सामने आ रही है कि सोमवार को भयानक कार दुर्घटना में पवनदीप राजन घायल हो गए हैं और यह हादसा अहमदाबाद में सुबह करीब 3:40 बजे हुआ।
हाालंकि, उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। इस एक्सीडेंट के बाद पवनदीप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह घायल अवस्था में नजर आ रहे हैं और डॉक्टर्स उनका इलाज करते दिख रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में पवनदीप के बाएं पैर और दाहिने हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। हालांकि अब तक उनके स्वास्थ्य को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन वीडियो देखकर फैंस बेहद चिंतित हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनकी जल्द रिकवरी और सलामती की दुआ कर रहे हैं।
कहां से ताल्लुक रखते हैं सिंगर
पवनदीप उत्तराखंड के चंपावत जिले से ताल्लुक रखते हैं। उनका परिवार पारंपरिक कुमाऊंनी लोक संगीत से जुड़ा हुआ है और पिता सुरेश राजन, मां सरोज राजन और बहन ज्योतिदीप राजन सभी लोक कलाकार हैं। पवनदीप ने 2015 में ‘द वॉयस इंडिया’ जीतकर अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद इंडियन आइडल 12 में उनकी शानदार परफॉर्मेंस और बहुमुखी प्रतिभा ने उन्हें पूरे देश का चहेता बना दिया।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इंडियन आइडल 12 के विनर थे पवनदीप
उन्होंने इंडियन आइडल 12 जीतकर ट्रॉफी के साथ एक नई कार और 25 लाख रुपये का इनाम भी अपने नाम किया था। फिनाले में उनका मुकाबला अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश, सायली कांबले, निहाल तौरो और शनमुख प्रिया जैसे मजबूत कंटेस्टेंट्स से था।
इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में पवनदीप को गायकी के साथ-साथ इंस्ट्रूमेंट बजाने की कला के लिए भी सराहा जाता है। वे लगातार इंडीपेंडेंट म्यूजिक एल्बम्स पर काम कर रहे हैं और फिल्मों में भी अपने गानों से पहचान बना चुके हैं। फिलहाल उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है और फैंस को उनकी जल्द रिकवरी का बेसब्री से इंतजार है।