अमिताभ बच्चन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Amitabh Bachchan Emotional Post Mother Death Anniversary: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपने हर कदम और सोशल मीडिया पोस्ट के कारण हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। उनके करोड़ों फॉलोअर्स उनके ट्वीट्स और ब्लॉग को ध्यान से पढ़ते हैं, लेकिन कई बार उनके ट्वीट्स इतने संक्षिप्त और रहस्यमयी होते हैं कि फैंस को उनका अर्थ समझने में समय लग जाता है।
कल रात भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। अमिताभ बच्चन ने लगातार तीन ट्वीट किए जो पढ़कर किसी को समझ नहीं आया। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, “भूल हो गई माफी”, दूसरे में लिखा, “अकड़ में आने की कोशिश की जा रही है” और तीसरे में लिखा, “पकड़ लिया”। इन ट्वीट्स का मतलब साफ नहीं था, लेकिन चौथे ट्वीट में उन्होंने अपनी मां की एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, “प्रार्थनाएं”। इस पोस्ट के बाद सबको समझ में आया कि ये ट्वीट उनकी मां की याद में भावुक होने की वजह से थे।
दरअसल, 21 दिसंबर को अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन की पुण्यतिथि है। इस दिन उन्होंने ब्लॉग पर अपनी मां के लिए भावुक नोट लिखा। अमिताभ ने लिखा, “मां की याद में आज का दिन समर्पित। 21 दिसंबर, कुछ कहने के लिए शब्द नहीं होते, बस प्रार्थनाएं।” उनके इस ब्लॉग ने फैंस के दिल को छू लिया और सोशल मीडिया पर उन्हें ढेरों शुभकामनाएँ मिलीं।
T 5603(i) – प्रार्थनाएँ 🙏🙏 pic.twitter.com/lzCw8QVSv6 — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 21, 2025
तेजी बच्चन का जन्म 1941 में इलाहाबाद में हुआ था। उन्होंने मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन से शादी की और परिवार को संभालते हुए घर की जिम्मेदारियों के साथ-साथ परफॉर्मिंग आर्ट्स में भी रुचि रखी। वह गाने और सोशल गैदरिंग में एक्टिव रहती थीं। अमिताभ और अजिताभ उनके दो बेटे थे।
ये भी पढ़ें- दहशत में जागी पूरी रात, उर्फी जावेद ने पुलिस स्टेशन से जारी की पोस्ट; बोलीं- ‘सबसे डरावना अनुभव’
तेजी बच्चन ने 2007 में लीलावती हॉस्पिटल में लंबी बीमारी का सामना किया और नवंबर में उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया। लंबी बीमारी के बाद 21 दिसंबर, 2007 को 93 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। अमिताभ बच्चन ने हमेशा अपनी मां को याद किया और अब उनकी 18वीं पुण्यतिथि पर उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी भावनाएँ व्यक्त की हैं।
इस भावुक पोस्ट के जरिए अमिताभ बच्चन ने फैंस को बताया कि कभी-कभी शब्द कम पड़ जाते हैं, और बस प्रार्थना ही एकमात्र तरीका बचता है अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का।