Ikkis Agastya Nanda (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Ikkis Agastya Nanda: दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस बायोपिक वॉर ड्रामा फिल्म में अगस्त्य नंदा, सिमर भाटिया, जयदीप अहलावत और धर्मेंद्र मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों की तरफ से मिला-जुला रिस्पांस देखने को मिल रहा है, लेकिन जहां एक तरफ अगस्त्य नंदा की एक्टिंग को पसंद किया जा रहा है, वहीं धर्मेंद्र की उपस्थिति ने दर्शकों को भावुक कर दिया है।
दर्शकों का मानना है कि फिल्म का पहला हॉफ थोड़ा धीमा और लंबा है, लेकिन दूसरे हॉफ में वॉर सीक्वेंस फिल्म को बेहद दिलचस्प बना देते हैं।
फिल्म ‘इक्कीस’ देखकर आए दर्शकों ने अलग-अलग पहलुओं पर अपनी राय रखी है:
एक्टिंग की तारीफ: एक दर्शक ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि फिल्म अच्छी है और देशभक्ति के जज्बे को दिखाती है। उन्होंने अगस्त्य नंदा की एक्टिंग की तारीफ करते हुए कहा कि वह रोमांस और एक्शन दोनों ही मामलों में हीरो मटीरियल हैं और उनका फ्यूचर बहुत ब्राइट है। जयदीप अहलावत के काम को भी सराहा गया।
धर्मेंद्र फिल्म की आत्मा: एक अन्य दर्शक ने बताया कि धर्मेंद्र इस फिल्म की ‘आत्मा’ हैं। उनकी आवाज और अदाकारी ने दर्शकों को इमोशनल कर दिया।
इमोशनल कनेक्शन: एक महिला दर्शक ने बताया कि वह फिल्म सिर्फ धर्मेंद्र को देखने गई थीं, क्योंकि उनके निधन के बाद उन्हें बड़े पर्दे पर देखने का यह आखिरी मौका था। दर्शक अभिनेता से एक गहरा इमोशनल कनेक्शन फील करते हैं।
ये भी पढ़ें- किंग के पहले विवाद में शाहरुख खान, हिंदू विरोधी मानसिकता के आरोप में फिल्म बॉयकॉट करने की मांग
फिल्म के डायरेक्शन पर दर्शकों की मिली-जुली राय है:
फर्स्ट हॉफ स्लो: एक दर्शक ने बताया कि फिल्म का पहला पार्ट थोड़ा लंबा और स्लो है, जो थोड़ा बोरिंग महसूस होता है।
सेकंड हॉफ में वॉर: हालांकि, दूसरे हॉफ में फिल्म बहुत इंटरेस्टिंग हो जाती है, क्योंकि उसमें 1971 के युद्ध के दृश्यों को फिल्माया गया है, जो आंखें नम कर देने वाले थे। महिला दर्शक ने निर्देशक श्रीराम राघवन की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने वॉर के दृश्यों को बहुत अच्छे से दर्शाया है और फिल्म का डायरेक्शन भी बहुत अच्छा है।
फिल्म ‘इक्कीस’ लगभग 200 करोड़ के बजट में तैयार हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म पहले दिन 5 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है। माना जा रहा है कि रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’, जिसने वैश्विक स्तर पर 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और आज भी सिनेमाघरों में देखी जा रही है, वह ‘इक्कीस’ की शुरुआती कमाई पर असर डाल सकती है।