सिमर भाटिया,ट्विंकल खन्ना (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Twinkle Khanna Reaction Simar Bhatia: नए साल के खास मौके पर रिलीज हुई फिल्म ‘इक्कीस’ दर्शकों के बीच लगातार चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म से अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने जहां सिल्वर स्क्रीन पर अपना डेब्यू किया है, वहीं इसी फिल्म के जरिए बॉलीवुड को एक और नया स्टार किड मिला है। यह नया नाम है सिमर भाटिया, जो सुपरस्टार अक्षय कुमार की भांजी हैं।
बॉलीवुड में कदम रखते ही सिमर भाटिया को परिवार का पूरा सपोर्ट मिलता नजर आ रहा है। खासतौर पर उनकी मामी और मशहूर एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने इस खास मौके पर सिमर के लिए अपना प्यार और गर्व खुले तौर पर जाहिर किया है।
हाल ही में सिमर भाटिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘इक्कीस’ की शूटिंग के दौरान की कुछ अनदेखी बीटीएस तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में फिल्म के निर्देशक श्रीराम राघवन और को-एक्टर अगस्त्य नंदा भी नजर आए। पोस्ट के साथ सिमर ने फिल्म में काम करने के अनुभव और टीम के साथ बिताए पलों को साझा किया।
सिमर की इस पोस्ट पर ट्विंकल खन्ना का कमेंट फैंस का ध्यान खींच ले गया। ट्विंकल ने प्यार जताते हुए लिखा कि “मेरी सिम्मू सबसे बेस्ट है।” इस कमेंट के जवाब में सिमर ने भी अपनी मामी के लिए प्यार जताया और लिखा “लव यू… हैप्पी न्यू ईयर 2026।”
ट्विंकल खन्ना के इस सपोर्टिव अंदाज को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। सिमर भाटिया की पोस्ट पर फैंस लगातार लाइक और कमेंट कर रहे हैं। कई लोग ट्विंकल खन्ना की तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि वह हमेशा परिवार के लिए मजबूती से खड़ी नजर आती हैं।
ये भी पढ़ें- किंग के पहले विवाद में शाहरुख खान, हिंदू विरोधी मानसिकता के आरोप में फिल्म बॉयकॉट करने की मांग
फिल्म ‘इक्कीस’ की रिलीज के बाद सिर्फ कहानी ही नहीं, बल्कि सिमर भाटिया की एक्टिंग भी चर्चा में है। दर्शकों का मानना है कि सिमर ने अपनी पहली ही फिल्म से यह साबित कर दिया है कि उनमें अभिनय की अच्छी समझ और स्क्रीन पर प्रभाव छोड़ने की क्षमता है। कुल मिलाकर, ‘इक्कीस’ सिमर भाटिया के लिए एक मजबूत शुरुआत साबित हो रही है और आने वाले समय में उनसे बॉलीवुड को काफी उम्मीदें हैं।