इक्कीस फर्स्ट डे कलेक्शन (सोर्स-सोशल मीडिया)
Ikkis Box Office Collection Day 1: नए साल 2026 की शुरुआत बॉक्स ऑफिस के लिए बेहद खास साबित हुई है। 1 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘इक्कीस’ ने पहले ही दिन शानदार कमाई कर सभी को चौंका दिया है। अगस्त्य नंदा की यह डेब्यू फिल्म न सिर्फ दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही, बल्कि ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में भी उम्मीदों से कहीं आगे निकल गई है।
श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी ‘इक्कीस’ सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की बायोपिक है, जो 1971 के युद्ध के दौरान शहीद हुए थे। फिल्म में देशभक्ति, बलिदान और जज़्बे की ऐसी कहानी दिखाई गई है, जिसने दर्शकों को भावुक कर दिया। यही वजह है कि नए साल के मौके पर रिलीज होने का फिल्म को पूरा फायदा मिला और सिनेमाघरों में अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली।
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, ‘इक्कीस’ ने पहले दिन करीब 7 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना था कि फिल्म 4 से 5 करोड़ के बीच ओपनिंग कर पाएगी, लेकिन अगस्त्य नंदा की इस फिल्म ने सभी अनुमानों को पीछे छोड़ दिया। खास बात यह है कि फिल्म को ज्यादा कमर्शियल मसाला नहीं होने के बावजूद दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
फिल्म में अगस्त्य नंदा के साथ अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया ने भी डेब्यू किया है। दोनों की फ्रेश जोड़ी को दर्शक पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा जयदीप अहलावत और दिवंगत सुपरस्टार धर्मेंद्र की मौजूदगी ने फिल्म को और भी खास बना दिया है। यह धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म मानी जा रही है, जिसे बड़े पर्दे पर देखकर दर्शक भावुक हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग धर्मेंद्र के अभिनय और फिल्म के इमोशनल टच की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- ईशानी-जस्सी की गिरफ्तारी से अनुपमा की होगी बेइज्जती, वरुण-रजनी की सच्चाई लाएगा प्रेम
हालांकि बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ अभी भी मजबूती से टिकी हुई है और नए साल के दिन उसने करीब 15 करोड़ से ज्यादा की कमाई की, लेकिन इसके बावजूद ‘इक्कीस’ ने अपनी अलग पहचान बनाई है। वर्ड ऑफ माउथ अगर इसी तरह मजबूत रहा, तो वीकेंड पर फिल्म की कमाई में और इजाफा देखने को मिल सकता है।