Ikkis BO Collection Report (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Ikkis Box Office Collection Day 1: साल 2026 की पहली बॉलीवुड रिलीज़, श्रीराम राघवन निर्देशित फिल्म ‘इक्कीस’, ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। परम वीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की सच्ची कहानी पर आधारित यह देशभक्ति से भरी फिल्म दर्शकों और समीक्षकों दोनों को प्रभावित करने में कामयाब रही है।
फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही शुरुआती अनुमानों से ज़्यादा कमाई करके साल की पहली हिट बनने की ओर मजबूत कदम बढ़ा दिया है।
अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म ‘इक्कीस’ को सिनेमाघरों में रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ जैसी शानदार कमाई करने वाली फिल्म के सामने भी दर्शक मिल रहे हैं।
Sacnilk के मुताबिक, ‘इक्कीस’ ने पहले दिन (1 जनवरी 2026) शाम 5:05 बजे तक 3.61 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
शुरुआती प्रेडिक्शन: पिंकविला के अनुसार, फिल्म का ओपनिंग डे प्रेडिक्शन लगभग 3.5 करोड़ रुपये था।
प्रदर्शन: फिल्म शुरुआती घंटों में ही इस प्रेडिक्शन को पार कर चुकी है। यह आंकड़ा अभी शुरुआती है, फाइनल डेटा आने के बाद इसमें और बढ़ोतरी हो सकती है।
‘स्त्री 2’ और ‘थामा’ जैसी फिल्में बनाने वाले दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को अच्छी माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिल रहा है।
ये भी पढ़ें- अभिनव कश्यप पर एफआईआर! सलमान खान के खिलाफ बयानबाजी से भड़का फैन पहुंचा पुलिस स्टेशन
फिल्म को समीक्षकों से भी बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। नवभारत लाइव डॉट कॉम ने अपने रिव्यू में फिल्म को 4 स्टार्स दिए हैं और कलाकारों के अभिनय की जमकर तारीफ की है।
अगस्त्य नंदा: क्रिटिक्स ने अगस्त्य नंदा की एक्टिंग को कमाल बताया है। उन्होंने कहा कि अगस्त्य शहीद अरुण खेत्रपाल के किरदार को पूरी तरह से जी गए हैं और उन्होंने दिखा दिया है कि वह अमिताभ बच्चन के नाती हैं।
धर्मेंद्र: दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की यह आखिरी फिल्म है। रिव्यू में उनकी तारीफ करते हुए लिखा गया है कि “धर्मेंद्र को देखना अपने आप में एक इमोशन है।”
अन्य कलाकार: फिल्म में जयदीप अहलावत भी अहम भूमिका में हैं, जिन्होंने फिल्म के बज को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
फिल्म की शुरुआती कमाई और मजबूत समीक्षाओं से यह उम्मीद जताई जा रही है कि ‘इक्कीस’ जल्द ही 2026 की पहली हिट फिल्म बन सकती है।