कांतारा चैप्टर 1 का डटकर मुकाबला कर रही हैं इडली कढ़ाई
Kantara Chapter 1 vs Idli Kadai: ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस पर 2 अक्टूबर को रिलीज हुई। फिल्म ने पहले दिन 60 करोड़ से अधिक का कारोबार किया। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने तहलका मचा रखा है, लेकिन इसके बावजूद धनुष की फिल्म इडली कढ़ाई उसके आगे झुकी नहीं है और दूसरे दिन धनुष की फिल्म इडली कढ़ाई ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया है। आइए जानते हैं धनुष की फिल्म इडली कढ़ाई ने पहले दिन कितना कारोबार किया था और दूसरे दिन कितनी कमाई की?
कांतारा चैप्टर 1 ने पहले दिन 60 करोड़ से अधिक का कारोबार किया है। बॉक्स ऑफिस पर ऋषभ शेट्टी की फिल्म पूरी तरह से हावी हो गई है। 2 अक्टूबर को ही रिलीज हुई वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है। फिल्म ने पहले दिन 10 करोड़ के करीब कारोबार किया है, लेकिन एक दिन पहले रिलीज हुई धनुष की फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है, फिल्म ने पहले और दूसरे दिन लगभग बराबर कारोबार किया।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक धनुष की फिल्म इडली कढ़ाई दो दिन में 21 करोड़ का कारोबार कर चुकी है। यह फिल्म 1 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पहले दिन फिल्म ने 11 करोड़ का कारोबार किया, तो वहीं दूसरे दिन फिल्म 10 करोड़ से अधिक कमाने में सफल रही। कुल मिलाकर फिल्म का दो दिन का नेट कलेक्शन 21 करोड़ का हो गया है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि कांतारा चैप्टर 1 की आंधी के आगे भी धनुष की फिल्म इडली कढ़ाई झुकी नहीं है।
ये भी पढ़ें- धड़ाधड़ नोट छाप रही ऋषभ शेट्टी की फिल्म, तोड़े सारे रिकॉर्ड
तमिल रीजन में धनुष की फिल्म को फायदा
हिंदी बेल्ट में इडली कढ़ाई को जबरदस्त रिस्पांस नहीं मिला है, जबकि कांतारा चैप्टर 1 को हिंदी बेल्ट में भी दर्शक खूब देख रहे हैं। लेकिन तमिल रीजन में धनुष की फिल्म इडली कढ़ाई को जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक तमिल रीजन में धनुष की फिल्म इडली कढ़ाई को एवरेज 58% की ऑक्युपेंसी मिल रही है जो किसी भी फिल्म के लिए एक अच्छी खबर हो सकती है। मतलब साफ है कि आने वाले दिनों में भी धनुष की फिल्म इडली कढ़ाई कांतारा चैप्टर 1 का डटकर मुकाबला करने वाली है।