धर्म के नाम पर ट्रोल हुए इब्राहिम अली खान, गाय वाले के साथ वीडियो हुआ वायरल
मुंबई: सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सड़क पर गाय लेकर पैसा मांगने वाले एक शख्स से बातचीत करते हुए नजर आए हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इब्राहिम अली खान ने उस शख्स से बात तो की लेकिन उसे पैसा नहीं दिया इसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपने खरी-खोटी सुना रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा किस्सा।
इब्राहिम अली खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके सामने एक गाय खड़ी है और गाय के साथ एक शख्स भी खड़ा है। जिससे इब्राहिम अली खान पूछते हैं, लक्ष्मी जी चाहिए आपको? इस पर वह शख्स कहता है हां, तो इब्राहिम अली खान कहते हैं कि यहां पर कुछ मीडिया के लोग खड़े हैं यह आपको देंगे, इनसे मांगो। इसके बाद शख्स कहता है कि आप तो बड़े एक्टर हैं। तब इब्राहिम अली खान कहते हैं काहे का बड़ा एक्टर, तब शख्स कहता है कि आपके पापा तो बड़े एक्टर हैं, तो इब्राहिम अली खान कहते हैं कि हां वह बड़े एक्टर हैं। इतना कहकर वह वहां से चले जाते हैं।
ये भी पढ़ें- तुर्की में बन चुका है भारत की इस फिल्म का रीमेक, संजय लीला भंसाली की फिल्म का चला जादू
लेकिन इस वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह का कमेंट किया है। एक यूजर ने लिखा है, गरीब है, गरीब एक्टर, रुपया नहीं देकर गया, मुस्लिम है ना इसलिए धर्म निभा रहा है अपना। वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा है भीख मांगने का तरीका थोड़ा रिलिजियस है। कुल मिलाकर यहां इब्राहिम अली खान की लोगों ने आलोचना की है, तो जो शख्स गाय को लेकर पैसा मांगने का प्रयास कर रहा है, उसकी भी आलोचना की जा रही है। उनके इस वीडियो को धार्मिक एंगल दिया गया है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इब्राहिम अली खान की डेब्यू का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है कि वह जल्द ही काजोल के साथ साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमार की फिल्म सरजमीन से डेब्यू करने वाले हैं।