Https Navbharatlive Com Entertainment Mukesh Khanna Opened Up About Not Getting Married 1035266 Html
हिमांश कोहली ने सादगी भरे अंदाज में की शादी, नेहा कक्कड़ के साथ कभी था रिश्ता
नेहा कक्कड़ के एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली शादी के बंधन में बंध गए हैं। उनकी शादी की पहली तस्वीर सामने आई है। हिमांश कोहली ने सादगी भरे अंदाज में मंदिर में शादी की है।
मुंबई: हिमांश कोहली ने विनी नाम की एक लड़की से दिल्ली के मंदिर में शादी की। यह शादी सादगी भरे अंदाज में हुई। शादी में केवल परिवार के लोग और करीबी रिश्तेदार शामिल हुए थे। हिमांश कोहली की पत्नी विनी का बैकग्राउंड फिल्मी नहीं है। हिमांश कोहली ‘यारियां’ फिल्म से चर्चा में आए। जबकि हिमांश कोहली का पहला नेहा कक्कड़ के साथ रिलेशनशिप था।
नेहा कक्कड़ के साथ रिलेशनशिप में रहे वाले हिमांश कोहली का ब्रेकअप बहुत ही बुरी तरह से हुआ था और उनके ब्रेकअप की खूब चर्चा सोशल मीडिया पर भी हुई थी, जिसके बाद नेहा कक्कड़ ने और रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी कर ली और वह दोनों बेहद खुश हैं और सुखी दांपत्य जीवन का लुत्फ उठा रहे हैं। इसी बीच अब हिमांश कोहली की शादी की खबर भी सामने आई है।
हिमांश कोहली के शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह तस्वीर खुद एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि वह शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं। वहीं दुल्हन विनी ने गोल्ड और रेड कलर का लहंगा पहना हुआ है। खबरों के मुताबिक दोनों की लव मैरिज है लेकिन इसे अरेंज करवाया गया है।
हिमांश कोहली की शादी की तस्वीर वाली पोस्ट पर सेलिब्रिटीज के कमेंट्स भी आ रहे हैं। तुषार कपूर ने भी उन्हें शादी की बधाई दी है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि हिमांश कोहली अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं। हिमांश कोहली के काम की अगर बात करें तो वह हाल ही में ‘दिल जो ना कह सका’ फिल्म में नजर आए थे। इसके अलावा ‘रांची डायरी’ और 2014 में आई फिल्म ‘यारियां’ में नजर आये थे जिसमे उनकी जबरदस्त तारीफ हुई थी।
Https navbharatlive com entertainment mukesh khanna opened up about not getting married 1035266 html