ऋतिक रोशन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर सुपरहीरो फ्रेंचाइजी में से एक ‘कृष’ के चौथे पार्ट को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। ऋतिक रोशन स्टारर इस फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और अब इसका सपना जल्द ही हकीकत बनने जा रहा है। कृष 4 का ऐलान इसी साल हो चुका है और अब फिल्म की स्क्रिप्टिंग और कास्टिंग पर तेजी से काम चल रहा है।
इस बार खास बात ये है कि कृष 4 को ऋतिक रोशन खुद डायरेक्ट करने जा रहे हैं। अब तक इस फ्रेंचाइजी का निर्देशन उनके पिता राकेश रोशन करते आ रहे थे, लेकिन इस बार कमान बेटे ने संभाल ली है। यह ऋतिक की पहली डारेक्टोरियल फिल्म होगी, जिससे उनके फैंस की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।
कृष 4 में ट्रिपल रोल में दिखेंगे ऋतिक रोशन
एक और बड़ा खुलासा ये हुआ है कि कृष 4 में ऋतिक रोशन एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन किरदारों में नजर आएंगे। इससे पहले फिल्म ‘कृष 3’ में वे डबल रोल में दिखे थे, लेकिन इस बार मेकर्स उन्हें ट्रिपल रोल में पेश करने जा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में ‘कोई मिल गया’ के फेमस कैरेक्टर ‘जादू’ की भी वापसी की जा सकती है। इस एलियन कैरेक्टर ने अपने वक्त में बच्चों और बड़ों के बीच खूब लोकप्रियता बटोरी थी। अगर रिपोर्ट्स सच होती हैं, तो यह फिल्म एक बार फिर बच्चों के दिलों को छू सकती है।
कास्टिंग की बात करें तो कृष 4 में तीन बड़ी अभिनेत्रियों की एंट्री होने जा रही है। ये तीनों इस फ्रेंचाइजी की पुरानी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी है, जिसमें रेखा, प्रीति जिंटा और प्रियंका चोपड़ा। सभी को फिल्म में अहम भूमिकाओं में देखा जाएगा।
ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस को मिला रणबीर कपूर की फिल्म में मौका, ‘रामायण’ में बनेंगी राम की मां
साल 2026 में शूरू होगी शूटिंग
फिल्म की शूटिंग 2026 के पहले क्वार्टर में शुरू होने की संभावना है। इससे पहले ऋतिक रोशन अपनी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘वॉर 2’ में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी होंगी। यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिलहाल ‘कृष 4’ का स्केल, स्टारकास्ट और कहानी इसे भारत की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्मों में शामिल कर सकता है। अब देखना ये होगा कि ऋतिक अपनी पहली डारेक्टोरियल फिल्म में दर्शकों को कितनी बड़ी ट्रीट देते हैं।