फेम मिलते ही ऋतिक रोशन ने की शादी
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन आज अपना 51वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऋतिक रोशन का जन्म 10 जनवरी 1974 को मुंबई में फिल्म निर्देशक राकेश रोशन और पिंकी रोशन के घर हुआ था। एक्टर बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी मुख्य भूमिका निभा चुके हैं। ऋतिक ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत ‘कहो ना प्यार है’ से साल 2000 में की थी। यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।
ऋतिक ने ‘कहो ना प्यार है’ के बाद ‘फिजा’, ‘कभी खुशी कभी ग़म’, ‘कोई मिल गया’, ‘क्रिश’, ‘जोधा अकबर’, ‘क्रिश 3’, ‘धूम 2’, ‘गुजारिश’, ‘ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा’, ‘वॉर’, ‘अग्निपथ’, ‘बैंग बैंग’, ‘सुपर 30’ और ‘फाइटर’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। ऋतिक रोशन ने साल 2011 में डांस रियलिटी शो ‘जस्ट डांस’ से अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत की थी।
ये भी पढ़ें- करण जौहर ने अपनी ‘डार्लिंग फारू’ फराह खान को दी जन्मदिन की बधाई, शेयर की अनसीन फोटोज
ऋतिक रोशन ने 20 दिसंबर 2000 को बैंगलोर में एक निजी समारोह में सुजैन खान से शादी की थी। जिनसे दो बेटे रेहान और रिधान हैं। शादी के 14 साल बाद दिसंबर 2013 में ऋतिक रोशन और सुजैन खान अलग हो गए और नवंबर 2014 में उनका तलाक हो गया। लेकिन, आज भी दोनों काफी अच्छे दोस्त है। मौका मिलने पर ऋतिक और सुजैन अपने बच्चों और परिवार संग के साथ समय बिताने की कोशिश करते हैं।
बता दें कि एक्टर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते है। सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी शर्टलेस तस्वीरें पोस्ट कर फीमेल फैंस को दीवाना बनाते नजर आते रहते हैं। ऋतिक रोशन को आखिरी बार फिल्म फाइटर में देखा गया था। इस फिल्म में एक्टर के साथ दीपिका पादुकोण भी थी। ऋतिक रोशन आने वाले समय में वॉर 2 में दिखाई देंगे। इस फिल्म में एक्टर कियारा अडवाणी के साथ इश्क फरमाएंगे।
ये भी पढ़ें- करीना कपूर खान ने प्रीतीश नंदी को दी श्रद्धांजलि, ‘चमेली’ के सेट से शेयर की BTS फोटोज