वॉर 2 फिल्म का बजट कितना है और ओपनिंग डे को लेकर क्या प्रिडिक्शन किया गया है
Opening Day Collection Prediction: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म की एडवांस बुकिंग में तेजी दर्ज की गई है। फिल्म को लेकर कयास लगाया जा रहा है कि यह साल की बड़ी ओपनर साबित हो सकती है। आइए जानते हैं एडवांस बुकिंग कलेक्शन में वॉर 2 फिल्म का क्या हाल है और ओपनिंग डे पर यह फिल्म कितना कारोबार कर सकती है।
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की एडवांस बुकिंग के लिए कल तक का वक्त और बचा हुआ है। इस फिल्म को बनाने के लिए डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने जबरदस्त मेहनत की है, ऐसा दावा किया गया है। फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच जबरदस्त एक्शन फाइट भी देखने को मिलेगी, यही कारण है कि फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है।
𝐁𝐎𝐗 𝐎𝐅𝐅𝐈𝐂𝐄 𝐏𝐑𝐄𝐃𝐈𝐂𝐓𝐈𝐎𝐍#War2 – Day 1 • Hindi: ₹ 28–32 Cr Nett (could touch ₹35 Cr if early reports are highly positive) • All Versions: ₹50–55 Cr Nett • Worldwide Gross: ₹ 90- 100 Crore #HrithikRoshan #NTR pic.twitter.com/in9rU3jMnZ — Sumit Kadel (@SumitkadeI) August 12, 2025
ये भी पढ़ें- ‘चलेला त लागेला हिरउआ’ गाने ने यूट्यूब पर मचाया कोहराम, वीडियो देख नहीं अघा रहे दर्शक
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक वॉर 2 फिल्म का बजट 400 करोड़ का है। मतलब साफ है कि फिल्म को हिट फिल्म साबित होने के लिए 800 करोड़ से अधिक का कारोबार बॉक्स ऑफिस पर करना होगा। ऐसे में अगर इसे धीमी शुरुआत मिलती है, तो बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का बुरा हाल हो जाएगा। लेकिन एडवांस बुकिंग से राहत भरी खबर मिल रही है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए 10 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। अभी एडवांस बुकिंग में एक दिन का समय बचा हुआ है। ऐसे में यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। वॉर 2 को लेकर ट्रेड एनालिस्ट सुमित कड़ेल ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि यह फिल्म 50 से 55 करोड़ की ओपनिंग भारत में ले सकती है। वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इसका कलेक्शन 90 से 100 करोड़ के आसपास पहुंच सकता है। उस हिसाब से यह फिल्म साल की एक बड़ी ओपनर साबित हो सकती है।