वॉर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
War 2 Box Office Collection Day 6: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर बिग बजट फिल्म ‘वॉर 2’ 14 अगस्त 2025 को थिएटर में रिलीज हुई थी। लेकिन अब फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पा रही है। फिल्म ने रिलीज के शुरुआती दिनों में तो बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की थी। हालांकि, अब वीकडेज आते ही इसकी कमाई में जबरदस्त गिरावट दर्ज की जा रही है।
दरअसल, 6 दिन पहले रिलीज हुई अयान मुखर्जी की निर्देशित इस फिल्म से दर्शकों को बड़ी उम्मीदें थीं क्योंकि यह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है। रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर जबरदस्त बज भी बना हुआ था। इसके साथ ही इसे रजनीकांत की ‘कुली’ जैसी मेगा फिल्म से क्लैश का भी सामना करना पड़ा। इसके बावजूद फिल्म का ओपनिंग वीकेंड बेहद मजबूत रहा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘वॉर 2’ ने रिलीज के पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर 52 करोड़ रुपये में खाता खोला था। इसके बाद दूसरे दिन 57.35 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 33.25 करोड़, चौथे दिन 32.15 करोड़ और पांचवें दिन 8.75 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट बताती है कि फिल्म ने छठे दिन महज 8.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन अब 192.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
हालांकि गिरते कलेक्शन के बावजूद ‘वॉर 2’ साल 2025 की टॉप फिल्मों में अपनी जगह बना रही है। पांचवें दिन ही फिल्म ने ‘रेड 2’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ते हुए इस साल की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बना लिया था। अब यह ‘हाउसफुल 5’ (198.41 करोड़) को पछाड़ने से बस कुछ ही कदम दूर है। उम्मीद है कि सातवें दिन यह फिल्म ‘हाउसफुल 5’ को भी पीछे छोड़ते हुए 2025 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन जाएगी।
ये भी पढ़ें- कानूनी पचड़े में फंसे पवन सिंह, धोखाधड़ी का लगा आरोप, वाराणसी कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश
फिल्म का बजट लगभग 325 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। अब तक ‘वॉर 2’ ने इस लागत का केवल 58 प्रतिशत से थोड़ा ज्यादा ही वसूल किया है। यदि वीकडेज में कलेक्शन इसी तरह गिरता रहा तो मेकर्स को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। साथ ही, फिल्म को मिले निगेटिव रिव्यू भी दर्शकों के बीच इसके बिजनेस पर असर डाल रहे हैं।