ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2
मुंबई: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘वॉर 2’ इन दिनों चर्चा में है। फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। लेकिन अब फिल्म की रिलीज से पहले दोनों लीड एक्टर्स को लेकर एक दिलचस्प और चौंकाने वाला अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की मार्केटिंग रणनीति कुछ अलग रखी गई है।
यश राज फिल्म्स ने तय किया है कि फिल्म के प्रमोशन्स ऋतिक और जूनियर एनटीआर अलग-अलग करेंगे। यानी दोनों कलाकार किसी भी इंटरव्यू, मीडिया इवेंट या प्रमोशनल वीडियो में एक साथ नजर नहीं आएंगे। इतना ही नहीं, फिल्म की रिलीज से पहले दोनों किसी भी स्टेज पर एक साथ नजर नहीं आएंगे। दर्शक इन दोनों सुपरस्टार्स की जोड़ी को केवल बड़े पर्दे पर ही देख पाएंगे, जहां दोनों को आमने-सामने यानी एक-दूसरे के अपोजिट दिखाया जाएगा।
हालांकि, इस तरह की रणनीति यश राज फिल्म्स के लिए नई नहीं है। जब ‘पठान’ रिलीज हुई थी, तब भी फिल्म की कास्ट ने मीडिया को इंटरव्यू नहीं दिए थे और प्रचार का तरीका हटकर रखा गया था। ‘वॉर 2’ के साथ भी यही फॉर्मूला अपनाया गया है, लेकिन इससे यह सवाल उठने लगे हैं कि कहीं ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बीच पर्सनल लेवल पर कुछ अनबन तो नहीं?
ये भी पढ़ें- महावतार नरसिम्हा के सेट पर हुआ चमत्कार ! डायरेक्टर बोले- लोग करने लगे मेडिटेशन
फिल्म में एक और खास बात यह है कि कियारा आडवाणी भी एक अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, कियारा इस फिल्म में ऐक्शन और स्टंट सीक्वेंसेज़ करती नजर आएंगी, जो उनके अब तक के करियर में एक नया पहलू होगा। जहां ऋतिक इस फिल्म में अपनी सुपरहिट भूमिका को दोहरा रहे हैं, वहीं जूनियर एनटीआर इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं। फैंस के बीच दोनों सुपरस्टार्स को एक साथ स्क्रीन पर देखने का क्रेज साफ दिखाई दे रहा है।