हाउसफुल 5 एक्स रिव्यू: दो क्लाइमेक्स का फार्मूला हुआ हिट
अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख की फिल्म हाउसफुल 5 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने रिलीज होते ही दर्शकों का दिल जीत लिया है, क्योंकि थिएटर्स में इसके दो वर्जन रिलीज हुए हैं। अलग-अलग सिनेमाघरों में यह हाउसफुल 5 A और हाउसफुल 5 B के तौर पर रिलीज हुई है। दोनों वर्जन का क्लाइमेक्स अलग है। पूरे फिल्म की कहानी एक ही है। यह भारत की पहली ऐसी फिल्म है जो दो क्लाइमैक्स के साथ रिलीज हुई है, इसलिए फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त रोमांच देखने को मिल रहा है। खबर के मुताबिक ओपनिंग डे पर हाउसफुल 5 फिल्म करीब 25 करोड़ के आसपास कारोबार कर सकती है।
दो क्लाइमैक्स के साथ रिलीज हुई हाउसफुल 5 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। ओपनिंग डे पर इसको जबरदस्त रिस्पांस मिलता दिखाई दे रहा है। फिल्म देखकर सिनेमाघरों से बाहर निकल रहे दर्शकों ने फिल्म को अच्छा रिव्यू दिया है। फिल्म देखकर सिनेमाघरों से बाहर निकल रहे दर्शकों ने फिल्म को पैसा वसूल फ़िल्म बताया है और उनका कहना है कि फिल्म बहुत अच्छी है, दो वर्जन में रिलीज हुई इस फिल्म के बारे में अब लोग यह जानना चाह रहे हैं कि कौन सा क्लाइमैक्स ज्यादा बढ़िया है और दमदार है।
ये भी पढ़ें- ऑनस्क्रीन मां से की शादी, सुनील दत्त को फिल्म के सेट पर हुआ था नरगिस से प्यार
हाउसफुल 5B देखकर बाहर निकले दर्शक हाउसफुल 5 बी के क्लाइमैक्स को दमदार बता रहे हैं। तो वही हाउसफुल 5 A फिल्म देखकर बाहर निकले दर्शक हाउसफुल 5 ए के क्लाइमेक्स को बेहतर बता रहे हैं। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि दोनों ही क्लाइमेक्स में बस किलर का अंतर है, जिसको लेकर कहानी में एक बड़े ट्वीट का भी खुलासा होता है। यही कारण है कि इसमें दो क्लाइमैक्स रखे गए हैं।
दो क्लाइमेक्स के साथ फिल्म मेकर्स का मकसद यही है कि अधिकतर दर्शक दोनों फिल्में देखें इससे फिल्म के कमाई में भी इजाफा हो सकता है। कहा जा सकता है कि दोनों क्लाइमेक्स में सस्पेंस बराबर का है, तो किसी को कमजोर और किसी को दमदार कहना दोनों ही वर्जन के साथ नाइंसाफी होगी ऐसे में आप कौन सा वर्जन देखना चाहते हैं, यह आपको खुद तय करना होगा।