हाउसफुल 5 या ठग लाइफ, बॉक्स ऑफिस पर किसका पलड़ा भारी?
अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 ने रिलीज होने से पहले ही एडवांस बुकिंग, डिजिटल और सेटेलाइट्स राइट्स को लेकर करोड़ों की कमाई कर ली है। यह फिल्म 6 जून 2025 शुक्रवार को रिलीज हो रही है। वहीं ठग लाइफ 5 जून 2025 गुरुवार को ही रिलीज हो चुकी है। कमल हासन की यह फिल्म विवादों से जुड़ी रही, कर्नाटक में फिल्म पर अब भी बैन लगा हुआ है। जिससे फिल्म को भारी नुकसान की संभावना जताई जा रही है। एडवांस बुकिंग में दोनों ही फिल्मों ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों का प्रदर्शन कैसा रहेगा? किसका पलड़ा भारी होगा? इसको लेकर पेश है ये रिपोर्ट।
हाउसफुल 5 फिल्म न सिर्फ बड़े बजट की फिल्म है, बल्कि यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है जिसका कुल बजट 375 करोड़ बताया गया है। वहीं ठग लाइफ की अगर बात करें तो इसका कुल बजट 300 करोड़ का है और यह भी मल्टीस्टारर फिल्म है।
ये भी पढ़ें- हत्या से पहले राजीव गांधी से मिले थे कबीर बेदी, बोले- मैंने देखा तनाव में थे पूर्व प्रधानमंत्री
ठग लाइफ के पहले दिन के कारोबार का आंकड़ा अभी स्पष्ट नहीं है। लेकिन अंदाज यह फिल्म 15 करोड़ के आंकड़े को पार कर सकती है। वहीं दूसरी तरफ हाउसफुल 5 को लेकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह 20 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है, क्योंकि फिल्म ने जबरदस्त एडवांस बुकिंग कर ली है। कुल मिलाकर ओपनिंग डे के हिसाब से हाउसफुल 5 का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
हाउसफुल 5 के डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स से फिल्म को 135 करोड़ की कमाई पहले ही हो चुकी है। वहीं दूसरी तरफ ठग लाइफ के डिजिटल राइट्स और सैटेलाइट राइट्स के बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है ये आने वाले वक्त में पता चलेगा। फिलहाल अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 का पलड़ा भारी नजर आ रहा है, जबकि पैन इंडिया फिल्म के तौर पर रिलीज हुई फिल्म ठग लाइफ के बारे में अभी आंकड़े पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है, लेकिन कहा यह जा रहा है कि इस साउथ रीजन में इसे काफी पसंद किया जा रहा है। हिंदी रीजन में इसके एडवांस बुकिंग भी कमजोर रही और इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी कमजोर रहने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन ओवरऑल यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा प्रदर्शन कर सकती है और हाउसफुल 5 फिल्म को कड़ी टक्कर दे सकती है।