अक्षय कुमार की इस साल तीसरी फिल्म होगी हाउसफुल 5
Housefull 5: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार साल की तीसरी फिल्म लेकर आ रहे हैं। 2025 की शुरुआत उन्होंने ‘स्काई फोर्स’ नाम की फिल्म से की। बॉक्स ऑफिस पर 2025 में उनकी दूसरी फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ अभी भी सिनेमाघर में कारोबार कर रही है। वहीं 6 जून में उनकी इस साल की तीसरी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ रिलीज हो जाएगी। अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 5 का टीजर रेड 2 फिल्म के रिलीज के साथ आउट होने वाला है।
2025 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की दो फिल्मों की अगर बात करें तो उसका स्काई फोर्स ने भी बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट लगभग वसूल कर लिया है और केसरी चैप्टर 2 भी अपने बजट के करीब पहुंच रही है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि अक्षय कुमार की दोनों ही फिल्मों ने ठीक-ठाक कारोबार किया है। हाउसफुल 5 से दर्शकों को काफी उम्मीद है अब देखना यह होगा कि अक्षय कुमार की इस साल की तीसरी फिल्म का प्रदर्शन कैसा रहता है।
यहां देखें टीजर
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को तोहफे में पानी भेज रहे भारतीय फैंस
स्काई फोर्स और केसरी चैप्टर 2 दोनों ही फिल्में देशभक्ति पर आधारित थी। दो सीरियस फिल्मों के बाद अक्षय कुमार एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को गुदगुदाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हाउसफुल 5 एक कॉमेडी फिल्म है और इस फिल्म में दर्शक अक्षय कुमार की कॉमेडी को पसंद करते हैं या नहीं यह फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन यह कहा जा सकता है कि अक्षय कुमार ने अपने फॉर्मूले को जारी रखा है और वह हर साल की तरह इस साल भी धड़ाधड़ फिल्म में करते नजर आ रहे हैं।
हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार के अलावा अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में फरदीन खान, चंकी पांडे, डीनो मोरिया, जैकी श्रॉफ, जैकलीन फर्नांडीज और नरगिस फाखरी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म में नाना पाटेकर और संजय दत्त भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। संजय दत्त ने फिल्म की कहानी के बारे में बताया कि यह बेहतरीन कॉमेडी फिल्म है, जो दर्शकों को हंसाने में कामयाब होगी। इस फिल्म की कहानी पिछली फिल्मों से काफी अलग है, इसमें दर्शकों को कुछ नया प्रयोग देखने को मिलेगा।