(कांसेप्ट फोटो सौ. सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : सयुक्त राष्ट्रपति अमेरिका के रूप में डोनाल्ड ट्रंप को दोबारा चुने जाने से कुछ एक्टर्स खासा नाराज हैं। इसी वजह से कुछ ए-लिस्टर सेलिब्रिटीज ने एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को छोड़ दिया है। बता दें कि X छोड़ने वाले एक्टर्स ने कहा है कि वो मंच पर गलत नोटिस और नकारात्मकता बढ़ने के साथ-साथ कथिततौर सेंसरशिप से भी परेशान थे।
और पूर्व रिपब्लिकन राष्ट्रपति ने 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक प्रत्याशि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराया था। इसके साथ ही चुनाव के नतीजे आने के एक सप्ताह के बाद कई सितारों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X से किनारा कर लिया है।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि एलिसा मिलानो, बारबरा स्ट्रीसंड और डॉन लेमन ने भी X से किनारा कर लिया है। क्योंकि एलन मस्क ने ट्रंप को पूरा समर्थन दिया और चुनावी रैलियों के लास्ट सप्ताह में उनके सबसे करीबी सलाहकारों और शीर्ष वित्तीय समर्थकों में से एक साबित हुए थे। इसके साथ ही एलन मस्क ने राष्ट्रपति अभियान के लिए करीब 118 मिलियन डॉलर की फंडिंग दी और चुनाव जीतने के बाद ट्रंप ने कहा है कि वो सरकारी दक्षता आयोग में एक मुख्य भूमिका के लिए एलन मस्क के नाम पर विचार भी करेंगे।
इन सितारों ने X से किया किनारा ( कांसेप्ट फोटो सौ. सोशल मीडिया )
दरअसल एक्टर्स गुइलेर्मो डेल टोरो, मार्क हैमिल, स्टीफन किंग, और गैब्रिएल यूनियन ने X से किनारा कर लिया है। X छोड़ने से पहले इन सितारों ने अपने- अपने ट्विटर फॉलोअर्स से कहा कि- यहां का माहौल बहुत टॉक्सिक हो गया है, जो वास्तव में डिजिटल दुनिया में समावेशिता, सम्मान और अखंडता को महत्व देते हैं। कभी-कभी, इसका मतलब आखिरी तिनके को पहचानना और ये जानना है कि कब दूर कहा से हटना है। और अब मैं ट्विटर छोड़ रहा हूं।