(कांसेप्ट फोटो सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली: गोवा में आयोजित 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के आज चौथा दिन है। सबसे ज्यादा चर्चा फिल्म बाजार की रही है। इसके साथ ही इस फीचर फिल्म श्रेणी की फिल्म मिसेज की हीरोइन से लेकर निर्माता निर्देशक की बेबाक बातचीत भी हुई है।
इसके साथ ही पैनोरमा खंड की हनु-मान की स्टार कास्ट और डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने फिल्म की कहानी को लेकर बात की है। इसके बैनर तले भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 208 फिल्में दिखाई जाएंगी। जिसमें से 145 फीचर फिल्म, 23 शॉट फिल्म, और 30 लघु फिल्मे होंगी। इसमें NFDC की ओर से और उसके सहयोग से निर्मित 12 फिल्में भी शामिल है।
NFDC के सहयोग से पुरानी फिल्मो को दुबारा से बनाया गया है। इसमें 10 रीस्टार्ट क्लासिक फिल्में है। बता दें कि फिल्म बाजार में इन फिल्मों को निर्माता डायरेक्टर और वितरकों के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। जहां वो न केवल अपनी फिल्मों को लेकर सुझाव देंगे। बल्कि उनको लेकर निर्णय भी करने वाले है। फिल्म ‘बाजार’ में पहली बार क्रिएटिव निर्देशक मुकेश छाबड़ा भी अपनी पूरी टीम के साथ शामिल हैं। उनकी मौजूदगी भारतीय सिनेमा के पेशेवर अंदाज की बानगी पेश करती है।
और फिल्म बाजार में ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त अरब अमीरात जैसे कई देशों के साथ बिहार, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, असम सहित विभिन्न राज्यों के डायरेक्टर्स अपनी फिल्म निर्माण और शूटिंग की नीतियों के साथ यहां पर आए हैं। यूपी को अब तक 53 प्रविष्टियां मिली हैं। इसके साथ यहां का आकर्षण भारतीय चित्र साधना का स्टॉल भी है। और चित्र साधन लघु फिल्मों और छोटे फिल्ममेकर्स और डायरेकटर्स को आध्यात्मिकता और कला संस्कृति से प्रेरित काम करने के लिए तैयार कर रहा है।
NFDC के सहयोग ( कांसेप्ट फोटो सौ. सोशल मीडिया)
फिल्म मिसेज में सान्या मल्होत्रा ने महिलाओं की वैवाहिक परेशानियो को प्रदर्शित करती है। और एक्ट्रेस ने बताया है कि इसमें अनगिनत महिलाओं के सपनों से जुड़ें है। फिल्म की निर्माता हरमन बावेजा ने कहा है की फिल्म मेकर्स ने महिला केंद्रित या पुरुष केंद्रित से परे होकर कहानी पेश किया है। और इसमें किरदार की अहमियत होती है। निर्देशक आरती कड़व ने कहा है कि ये उन आम लोगों की कहानी है। जो समाज और परिवार में अपनी मुख्य भूमिका के बाद भी केवल पत्नी बन कर रह जाती है।