सलमान खान ने शुरू की बिग बॉस 19 की तैयारी, जानें कब शूट होगा प्रोमो
बिग बॉस 19 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है, जल्द ही सलमान खान इसके प्रोमो की शूटिंग करने वाले हैं और एंडेमोल शाइन इंडिया ही बिग बॉस 19 को प्रोड्यूस करेगा। दरअसल कुछ समय पहले यह खबर सामने आ रही थी कि प्रोडक्शन हाउस बनिजय एशिया (एंडेमोल शाइन इंडिया) कलर्स टीवी से अलग हो रहा है, जिसके बाद बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी रियलिटी शो की ऑडियंस हैरान हो गई थी।
कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है एक सीजन खत्म होता है, तभी से दूसरे सीजन की तैयारी में प्रोड्यूसर जुट जाते हैं लेकिन इस बार ऐसा कहा गया कि कलर्स टीवी और बनिजय एशिया (एंडेमोल शाइन इंडिया) अलग होने वाले हैं, इस वजह से प्रशंसक हैरान नजर आ रहे थे, लेकिन अब उनके लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है, एंडेमोल शाइन इंडिया ही बिग बॉस 19 को भी प्रोड्यूस करेगा।
ये भी पढ़ें- रिश्ते में गोविंदा का दामाद है बॉलीवुड का ये विलेन, सलमान खान की फिल्म से की थी दमदार एंट्री
पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि बिग बॉस 19 की तैयारी में प्रोड्यूसर जुट गए हैं, एंडेमोल शाइन इंडिया ही इसे प्रोड्यूस करने वाला है। रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि सलमान खान जून के अंत में बिग बॉस 19 का पहला प्रोमो शूट करेंगे। यह प्रोमो जुलाई के अंत तक टीवी पर टेलीकास्ट होगा। जबकि अक्टूबर के महीने में बिग बॉस 19 टीवी पर दस्तक देगा।
बिग बॉस 19 शुरू होने से पहले बिग बॉस ओटीटी 4 को लेकर भी ऑडियंस जानकारी पाना चाहती है, लेकिन बिग बॉस ओटीटी 4 के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है, कहा यह जा रहा है कि इस बार बिग बॉस ओटीटी 4 को पोस्टपोन किया जा सकता है, हालांकि इसके बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।