मुंबई: साउथ की सुपरस्टार यश लंबे समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ को लेकर चर्चा में है। दरअसल उनकी यह फिल्म पर मेकर्स ने काफी मेहनत की है और अब यह कहा जा रहा है कि फिल्म के एक्शन सीन को शूट करने के लिए हॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर जेजे पेरी को बुलाया गया है। फिल्म के एक्शन सीन की शूटिंग मुंबई में पूरी होगी।
यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ को गीतू मोहनदास डायरेक्ट कर रहे हैं। इसी साल अगस्त में शो की शूटिंग बेंगलुरु में शुरू हुई थी। बेंगलुरु में शूटिंग का हिस्सा पूरा हो गया है। मुंबई में कुछ एक्शन सीन फिल्माए जाएंगे ऐसी खबर प्रोडक्शन हाउस से जुड़े सूत्रों ने दी है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि यश की अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ के एक्शन सीन की जिम्मेदारी हॉलीवुड एक्शन डायरेक्टर जेजे पेरी को सौंपी गई है।
ये भी पढ़ें- काशीनाथ को याद कर भावुक हुए सनी देओल, 28 साल पहले दिवाली पर ‘घातक’ हुई थी रिलीज
जेजे पेरी के एक्शन निर्देशन में बनने वाली फिल्मों की अगर बात करें तो ‘जॉन विक’ और ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ जैसी फिल्मों का वह हिस्सा रहे हैं और अब टॉक्सिक में उनकी कलाकारी भारतीय दर्शकों को देखने मिलेगी। जेजे पेरी के टॉक्सिक फिल्म से जुड़ने की चर्चा की शुरुआत उस समय हुई थी जब यश लॉस एंजेलिस पहुंचे थे। वहीं इसी बीच यश जेजे पेरी के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
टॉक्सिक फिल्म की अगर बात करें तो फिल्म की शूटिंग जल्दी कंप्लीट होने वाली है। इसके कुछ एक्शन सीन मुंबई में फिल्माए जाएंगे। उसके बाद पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू होगा। फिल्म 2025 में रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच अभी से उत्साह नजर आ रहा है। वहीं यश के फैंस फिल्म को लेकर अपनी बेताबी भी सोशल मीडिया पर जाहिर करते रहते हैं।