सबा पटौदी के शो में हिना खान ने शेयर किया मुश्किल दौर
Hina Khan Breast Cancer Stage 3: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने अपने साहस और जज़्बे से एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया है। साल 2024 हिना के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहा, जब उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए यह खुलासा किया कि वह स्टेज-3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। बीमारी के पता चलने से लेकर इलाज तक का सफर उन्होंने हिम्मत और सकारात्मक सोच के साथ तय किया।
हाल ही में हिना खान ने सबा पटौदी के शो ‘ऑल अबाउट हर’ में अपनी कैंसर जर्नी पर खुलकर बात की। यह पहला मौका था जब हिना खान ने किसी पॉडकास्ट में अपनी बीमारी और इलाज के दौरान झेली गई तकलीफों को विस्तार से शेयर किया। शो के दौरान हिना खान ने बताया कि लगभग एक साल तक लगातार स्कैन होते रहे और उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि उनके शरीर में क्या चल रहा है।
कीमोथेरेपी को याद करते हुए हिना खान ने कहा कि यह अनुभव बेहद दर्दनाक था और इसे शब्दों में बयां करना आसान नहीं है। हिना खान ने समाज में कैंसर को लेकर फैले डर पर भी बात की। हिना खान ने कहा कि लोगों को लगता है कि कैंसर मतलब जिंदगी खत्म, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। कैंसर को हराया जा सकता है। अगर पूरी तरह खत्म न भी हो, तो उसे मैनेज किया जा सकता है, लेकिन जिंदगी को पूरी ताकत से जिया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें- दिल्ली में फैंस के प्यार से भर आईं वरुण शर्मा की आंखें, शेयर किया दिल छू लेने वाला पोस्ट
सबा पटौदी ने शो में एक डॉक्टर के साथ कैंसर के मेडिकल पहलुओं पर भी चर्चा की। वीडियो के कैप्शन में सबा ने लिखा कि हिना खान की कहानी सिर्फ मजबूती की नहीं, बल्कि इंसानियत और दरियादिली की मिसाल है। हिना खान ने अपने इलाज के दौरान की पूरी जर्नी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है। परिवार के प्यार और सपोर्ट के सहारे हिना खान आज भी कैंसर से जंग लड़ रही हैं। खास बात यह है कि इस मुश्किल दौर में भी उन्होंने अपने करियर को नहीं रोका और लगातार रियलिटी शोज में नजर आ रही हैं।