हिमेश रेशमिया (फोटो- सोशल मीडिया)
Himesh Reshammiya Birthday: हिमेश रेशमिया को आज लोग सिंगर‑कम्पोजर के रूप में जानते हैं। हिमेश रेशमिया का जन्म 23 जुलाई 1973 को हुआ था। आज वह अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। हिमेश बचपन से अभिनेता बनने का सपना देखते थे। पिता विपिन रेशमिया खुद एक संगीतकार थे और बेटे को अपनी राह पर चलते देखना चाहते थे। यही पारिवारिक दबाव और पिता की आकांक्षा वह कारण बना जिसने हिमेश को कैमरे के सामने से माइक के पीछे ला खड़ा किया और यही मोड़ हिंदी फिल्म संगीत की दिशा बदलने वाला साबित हुआ।
स्कूल खत्म होते‑होते हिमेश थिएटर का रुख़ कर चुके थे। लेकिन पिता ने समझाया कि अभिनय की अनिश्चित दुनिया में टिके रहना मुश्किल है। संगीत का सधा हुआ आधार जिंदगी भर साथ देता है। बेटे ने पिता की बात मानी और 16 साल की उम्र में पहला म्यूज़िक स्टूडियो देखा। कुछ ही साल बाद सलमान खान से मुलाकात ने मौका भी दे दिया।
साल 1998 की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या के दो गानों ‘प्यार किया तो डरना क्या’ और ‘तुम पर हम हैं अटके’ ने इंडस्ट्री को नया कम्पोजर दिया। सलमान और हिमेश की यह जोड़ी तेरे नाम, हैलो ब्रदर और दुल्हनिया हम ले जाएंगे जैसी फ़िल्मों तक लगी रही। साल 2003 में आया नॉन‑फिल्म ऐल्बम आप का सुरूर। तेरा सुरूर और समझते हो क्या जैसे ट्रैक्स ने क्लबों से टैक्सी तक गूंज भर दी। नाक से निकलती खास आवाज पर बहस हुई, पर एल्बम मल्टी‑प्लैटिनम हुआ और हिमेश रातों‑रात पॉप‑स्टार बन गए।
साल 2005 का आशिक बनाया आपने पहला गाना जिसे हिमेश ने खुद गाया था। ट्रैक सुपरहिट हुआ और उन्हीं की आवाज ‘हुक‑लाइन’ बन गई। अगले तीन सालों में झलक दिखला जा, अफलातून, अंदाज अपना अपना और तन्हाईयां जैसे गीतों ने पार्टी सर्किट पर एकाधिकार जमा लिया। अलग पहचान मिलने पर हिमेश ने फिर बचपन के सपने की ओर कदम बढ़ाया। 2007 की फिल्म आप का सुरूर में उन्होंने अभिनय‑गायन दोनों किए।
ये भी पढ़ें- तनुश्री दत्ता ने लगाई मदद की गुहार, बोलीं- कोई मेरी मदद करो, मैं टूट चुकी हूं
फिल्म ने ठीक‑ठाक कमाई की, पर क्रिटिक्स ने एक्टिंग पर सवाल उठाए। इसके बावजूद कर्ज, एक्सपोज और हैप्पी हार्डी ऐंड हीर जैसी फिल्मों से उन्होंने पर्दे पर मौजूदगी बनाए रखी। मगर असली जादू उनके कम्पोजिशन्स और स्टेज शोज में ही दिखता रहा। पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों से दूर नहीं रहा। 1995 में कोमल रेशमिया से शादी। हिमेश रेशमिया और कोमल 22 साल साथ रहने के बाद 2017 में तलाक ले लिया। अगले ही साल, लंबे वक़्त की दोस्त और टीवी ऐक्ट्रेस सोनिया कपूर से पुनर्विवाह किया।