हेमा मालिनी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Hema Malini On Cold Expression BMC Election 2026: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी एक बार फिर चर्चा में हैं। 15 जनवरी को वह BMC चुनाव 2026 में वोट डालने मुंबई के एक पोलिंग स्टेशन पहुंचीं। इस दौरान जहां उन्होंने एक जिम्मेदार नागरिक की तरह मतदान किया, वहीं हाल ही में उन्हें लेकर हो रही ट्रोलिंग पर भी खुलकर जवाब दिया।
दरअसल, कुछ दिन पहले हेमा मालिनी एक स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल हुई थीं, जहां उन्होंने विजेताओं को मेडल दिए थे। उस वक्त उनके चेहरे पर मुस्कान न होने को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। कई यूजर्स ने यह तक कह दिया कि हेमा मालिनी कभी मुस्कुराती ही नहीं हैं। अब वोटिंग के दौरान जब पैपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद किया, तो उन्होंने इस ट्रोलिंग का मज़ेदार अंदाज़ में जवाब दिया।
वोट डालने के बाद हेमा मालिनी ने मीडिया के सामने मुस्कुराते हुए कहा, “मैं हंस रही हूं, ठीक है? अब शिकायत मत करना कि मैं हंसती नहीं हूं।” उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उनके इस बेबाक अंदाज की तारीफ कर रहे हैं।
हालांकि, वोटिंग के दौरान पोलिंग स्टेशन पर एक अलग ही नजारा भी देखने को मिला। जब हेमा मालिनी पैपराजी से बात कर रही थीं, तभी वहां मौजूद एक आम नागरिक ने नाराज़गी जाहिर की। उस शख्स ने आरोप लगाया कि सेलेब्रिटीज़ को पोलिंग बूथ पर स्पेशल ट्रीटमेंट मिल रहा है। उसने कहा कि वह सुबह 7:45 बजे से लाइन में खड़ा था और करीब 9:30 बजे जाकर उसका वोट डल पाया।
इस पर हेमा मालिनी ने शांति से जवाब देते हुए कहा कि वह इस बारे में संबंधित लोगों को जानकारी देंगी। इसके बाद उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा, “सब लोगों को वोट देने आना चाहिए। जैसे मैं सुबह-सुबह आई हूं वोट देने। काम तो हमेशा रहते हैं, लेकिन वोट डालना जरूरी है।” उनका यह बयान नागरिक जिम्मेदारी को लेकर एक मजबूत संदेश देता है।
ये भी पढ़ें- करियर के फैसलों में सुहाना खान क्यों मानती हैं मम्मी-पापा की बात? एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा
अगर हेमा मालिनी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो बीते कुछ महीने उनके लिए बेहद मुश्किल रहे हैं। नवंबर 2025 में उनके पति और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हो गया था। इस गहरे सदमे से हेमा मालिनी पूरी तरह टूट गई थीं। धर्मेंद्र के निधन के बाद उन्होंने एक प्रेयर मीट का आयोजन भी किया था, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई थीं।