धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार की गोपनीयता का राज खुला: हेमा मालिनी ने बताया क्यों नहीं दिया गया फैंस को आखिरी विदाई का मौका
Dharmendra Last Wish And His funeral: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में निधन हो गया था। उसी दिन दोपहर में परिवार ने गुपचुप तरीके से उनका दाह संस्कार कर दिया था, जिसने फैंस को काफी हैरान और आहत किया था।
फैंस अपने पसंदीदा अभिनेता को आखिरी विदाई नहीं दे पाए थे। अब, हेमा मालिनी ने खुलासा किया है कि आखिर धर्मेंद्र की अंतिम संस्कार सेरेमनी इतनी प्राइवेट क्यों रखी गई थी, साथ ही उनके दर्दनाक आखिरी दिनों के बारे में भी बात की है।
यूएई के फिल्ममेकर हमाद अल रेयामी ने हाल ही में धर्मेंद्र की मौत के बाद हेमा मालिनी से मुलाकात की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि हेमा ने परिवार के प्राइवेट फ्यूनरल करने के फैसले के पीछे के कारणों पर बात की।
शोक का माहौल: हमाद ने हेमा मालिनी के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए अरबी में कैप्शन लिखा, जिसका मतलब है कि वह हेमा मालिनी से पहली बार ऐसे दर्दनाक मौके पर मिले, जहाँ उनके चेहरे पर एक अंदरूनी उथल-पुथल दिखाई दे रही थी।
अधूरी इच्छाएं: हेमा ने कांपती आवाज़ में बताया कि वह धर्मेंद्र से हमेशा कहती थीं, “तुम अपनी खूबसूरत कविताएं और लेख पब्लिश क्यों नहीं करते?” और वह जवाब देते, “अभी नहीं… पहले मुझे कुछ कविताएं खत्म करने दो।” लेकिन समय ने उन्हें मौका नहीं दिया।
ये भी पढ़ें- सामंथा रुथ प्रभु के शादी की पहली तस्वीर, एक्ट्रेस ने खुद जारी की वेडिंग फोटो
फिल्ममेकर ने बताया कि हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार को प्राइवेट रखने की असली वजह बताई। हमाद ने कहा कि हेमा ने बहुत दुख के साथ कहा कि उन्हें इस बात का अफ़सोस है कि उनके फैंस को उन्हें आखिरी बार देखने का मौका नहीं मिला।
“धर्मेंद्र, अपनी पूरी ज़िंदगी में, कभी नहीं चाहते थे कि कोई उन्हें कमज़ोर या बीमार देखे। उन्होंने अपना दर्द अपने सबसे करीबी रिश्तेदारों से भी छुपाया और किसी इंसान के गुज़र जाने के बाद, फैसला परिवार का होता है।”
“आखिरी दिनों में हालत बहुत खराब थी… दर्दनाक”
हेमा मालिनी ने बहुत भावुक होते हुए धर्मेंद्र के आखिरी दिनों की दर्दनाक सच्चाई भी बताई, जिसकी वजह से परिवार को प्राइवेट सेरेमनी का फैसला लेना पड़ा।
“लेकिन जो हुआ वह दया थी… क्योंकि, हमाद, तुम उन्हें उस हालत में नहीं देख सकते थे। अपने आखिरी दिनों में उनकी हालत बहुत खराब थी… दर्दनाक… और हम भी उन्हें उस हालत में देखना मुश्किल से बर्दाश्त कर सकते थे।”
यह बात सुनकर हमाद अल रेयामी भी काफी भावुक हो गए।
धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में 24 नवंबर को निधन हो गया था। 8 दिसंबर को वे अपना 90वां जन्मदिन मनाने वाले थे, उससे ठीक 15 दिन पहले उनका निधन हो गया। 10 नवंबर को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उन्हें ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई थी। 24 नवंबर को मुंबई में परिवार और इंडस्ट्री के साथियों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया गया था, जिसमें अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान जैसे दिग्गज भी अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे थे।